अगर चाहती हैं कि बॉडी पर ना बढ़े फैट तो बिस्‍तर पर जाने से पहले गलती से भी ना खाएं ये 5 चीजें

अगर आप अपनी हेल्‍थ और फिगर को लेकर बहुत सचेत रहती हैं, तो आज हम आपको खाने से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्‍हें बिस्‍तर पर जाने पहले आपको खाने से बचना चाहिए।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-09, 18:49 IST
avoid these food main

आज के समय में लगभग सभी महिलाएं अपनी हेल्‍थ और फिगर को लेकर बहुत सचेत रहती है। जिसकी वजह से वह हेल्‍थ से जुड़ी कोई भी गलत चीज लेने से कतराती हैं। अगर आप भी ऐसी ही महिलाओं में से एक हैं जो अपनी हेल्‍थ को लेकर बहुत सचेत हैं और वजन बढ़ने के डर से कोई भी चीज खाने से पहले 4 बार सोचती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। क्‍योंकि आज हम आपको खाने से जुड़ी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्‍हें रात के समय आपको खाने से बचना चाहिए। इस बारे में हमें शालीमार स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल की डाइटीशियन सिमरन सैनी बता रही हैं।

नॉन वेज
non veg inside

रात के समय नॉन वेज खाने की वजह से बॉडी पर मोटापा व थायराइड जैसी समस्या आने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। जी हां सोने से पहले चिकन या प्रोटीन फूड खाने से बचना चाहिए। हमें यह जान लेना चाहिए कि नींद में हमारी बॉडी का डाइजेस्टिव सिस्‍टम 50 फीसदी स्लो हो जाता है। और प्रोटीन को पचा पाने में बॉडी काफी समय लेता है। इसलिए अगर आप सोने से पहले प्रोटीन लेंगी तो बॉडी का ध्यान सोने की बजाए प्रोटीन को पचाने पर होगा।

दालें

रात के समय भूलकर भी किसी भी तरह की दाल का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि रात के समय दाल को पचने में समय लगता है। लेकिन खाना खाने के बाद सो जाने की वजह से पेट में गैस जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है।

मसालेदार खाना
spice food inside

मसालेदार खाना आपके बॉडी के तापमान को बढ़ा देता है जिसके चलते आप बेचैनी महसूस कर सकती हैं। रात को सोने से पहले अगर आप मसालेदार खाना खाएंगी तो यह पेट में जलन भी पैदा कर सकता है। यह गैस और अपच के चलते आपको परेशानियां दे सकता है।

मैदे से बनी चीजें

रात के समय मैदे से बनी किसी भी चीज का सेवन नहीं करना चाहिए इससे मोटापा बढ़ने की संभावना 80 प्रतिशत ज्यादा हो जाती है। इसलिए इससे बनी किसी भी चीज का सेवन रात के समय नहीं करना चाहिए। क्‍योंकि मैदे से बनी चीजों में सैचुरेटेड फैट होता है जिसे डाइजेस्‍ट होने में काफी समय लगता है।

Read more: ये छोटी-छोटी बातें आपकी हेल्‍थ में लायेगी बड़ा बदलाव

दूध या दही
milk avoid inside

रात के समय दूध पीने से आपकी बॉडी पर फैट जमा होने लगता है क्‍योंकि ज्‍यादातर महिलाएं दूध पीने के एकदम बाद सो जाती है। जिससे इसे डाइजेस्‍ट होने में समय लगता है। रात के समय इसका सेवन करने से डाइजेस्ट सिस्टम पर फर्क पड़ता है। इसलिए अगर आपको रात के समय दूध पीना भी है तो सोने से कम से कम आधा पहले दूध पी लें। इसके अलावा आपको रात को दही खाने से भी बचना चाहिए क्‍योंकि रात को दही खाने से ये कफ बनाता है। डाइटीशियन सिमरन सैनी का कहना हैं कि ''रात के समय दही खाने से पाचन क्रिया में गड़बड़ी हो सकती है। रात में दही खाने से बॉडी में इन्फेक्शन हो सकता है। इससे खांसी और जुकाम हो सकता है। अगर आपकी बॉडी में सूजन है तो रात के समय दही कभी ना खाएं।''
अगर आप अपने फैट को कम करना चाहती हैं तो आज से ही सोने से पहले इन चीजों को खाने से बचें।
Image Courtesy: Pixel.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP