herzindagi
image

रात को सोने से पहले इस 1 अंग पर लगाएं तेल, सुबह चेहरा पर दिखेगा असर

क्या आप जानती हैं कि रात को सोने से पहले नाभि में तेल लगाने से आपकी स्किन और हेल्थ दोनों पर असर पड़ता है? इस आसान आयुर्वेदिक उपाय को अपनी डेली रूटीन में शामिल करें और देखें कैसे आपका चेहरा नेचुरली हेल्दी और ब्राइट हो जाता है।
Editorial
Updated:- 2025-09-04, 13:50 IST

क्‍या आप जानती हैं कि आपकी नाभि यानि बेली बटन सिर्फ अंग नहीं है, बल्कि सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाला सीक्रेट सेंटर भी है? आयुर्वेद में नाभि को बेहद खास 'मर्म बिंदु' माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि यह शरीर की 72 हजार नाड़ियों से जुड़ा है, जो पूरे शरीर में ऊर्जा का संचार करती हैं। इसलिए, रात को सोने से पहले नाभि में तेल लगाना पुरानी और असरदार आयुर्वेदिक परंपरा है, जो शरीर को बैलेंस करती है, बल्कि आपकी त्वचा को भी अंदर से हेल्‍दी बनाती है।

पिंपल्स, ड्राईनेस और डलनेस को दूर और चेहरे पर नेचुरल ग्‍लो लाना चाहती हैं, तो नाभि रात को सोने से पहले तेल लगाएं। आइए आयुर्वेदिक एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ एस कुमार से जानते हैं कि कौन सा तेल लगाने से आपको क्या फायदे मिल सकते हैं।

मुंहासों और त्वचा की सफाई के लिए नीम का तेल

  • नीम का तेल अपने एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों के लिए जाना जाता है।
  • जब आप इसे नाभि में लगाती हैं, तब यह शरीर के अंदरूनी हिस्सों में मौजूद टॉक्सिंस को बाहर निकालता है।
  • यह त्वचा की गहराई से सफाई करता है, जिससे मुंहासे, फुंसी और त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं कम होती हैं।
  • सुबह उठने पर आपको अपनी त्वचा साफ और फ्रेश महसूस होगी।

navel oiling at night for acne free skin

ड्राई त्वचा के लिए नारियल का तेल

  • अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान रहती है, तो रात को सोने से पहले नाभि में नारियल का तेल लगाएं।
  • यह त्वचा को गहराई से नमी देता है और ड्राईनेस को दूर करता है।
  • यह मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जिससे आपकी त्वचा सुबह सॉफ्ट और शाइनी दिखती है।

इसे जरूर पढ़ें: 50 की उम्र में 35 का दिखना है तो नाभि के ये उपाय आप भी आजमाएं

ग्‍लोइंग त्वचा के लिए बादाम का तेल

  • हेल्‍दी और ग्‍लोइंग त्‍वचा पाने के लिए बादाम का तेल सबसे अच्‍छा माना जाता है।
  • इसमें विटामिन-ई होता है, जो त्‍वचा को पोषण देता है।
  • नाभि में बादाम का तेल लगाने से चेहरे की रंगत सुधरती है, काले धब्बे कम होते हैं और त्वचा में नेचुरल ग्‍लो आता है।
  • यह त्वचा को अंदर से हेल्‍दी बनाता है, जिससे बाहरी ग्‍लो साफ दिखता है।

नाभि में तेल लगाने का सही तरीका

इस प्राचीन आयुर्वेदिक तरीके को अपनाना बेहद आसान है। इसे अपनी नाइट रूटीन का हिस्‍सा बनाएं।

Which oil to put in the belly button for glowing skin

  • सोने से पहले अपनी त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याओं के अनुसार नाभि पर 2-3 बूंद तेल डालें।
  • अपनी उंगली की मदद से नाभि के चारों ओर धीरे-धीरे सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • कुछ मिनट तक मसाज करने के बाद तेल को पूरी रात त्वचा में जाने दें।
  • सुबह आप अपनी त्वचा में अद्भुत बदलाव महसूस करेंगी।

यह बेहद आसान और असरदार उपाय है, जो आपके शरीर को अंदर से ठीक करता है। यह त्‍वचा को हेल्‍दी बनाता है और मन और शरीर को भी शांत करता है।

इसे जरूर पढ़ें: नाभि से जुड़े इन नुस्खों से दूर करें ये 5 परेशानियां

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।