मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। कुछ लड़कियां मेकअप की इतनी दिवानी होती हैं कि ब्यूटी पार्लर भी जाती हैं तो मेकअप कर के जाती हैं। अगर आप भी कुछ इसी तरह का शौक रखती हैं तो आपको बता दें कि हर जगह भी मेकअप करना सही नहीं होता है। खासकर कि जिम में तो कभी भी मेकअप कर के नहीं जाना चाहिए। जिम में मेकअप कर के जाने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। इससे आपकी स्किन को बाहरी और आंतरिक दोनों तरह से नुकसान होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में मेकअप कर के जिम जाने के नुकसान के बारे में बताएंगे।
इसे भी पढ़े:Health Tips: इन 7 नेचुरल डॉक्टरों के पास है आपकी हर बीमारी का इलाज
स्किन इंफेक्शन का खतरा
अगर आप जिम में भी यह सोचकर मेकअप कर के जाती हैं कि आपके सामने कोई और फैशनिस्टा नहीं बन सकती है तो अपने इस पैशन को थोड़ा कम कर लें, अन्यथा इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। जिम में पसीना आना जाहिर सी बात है। लेकिन जब आप अपनी स्किन पर मेकअप अप्लाई करती हैं और पसीना उसके साथ बहता है तो पसीने से कई बैक्टीरिया पैदा होते हैं। ये बैक्टीरिया भले ही सुनने में बहुत छोटा शब्द लगता है लेकिन यह बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनसे आपको स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है।
पिंपल्स की समस्या
हमारी स्किन बहुत सेंसटिव होती है। यह जल्दी ही मुंहासो और पिंमेनटेशन की चपेट में आती है। असल में, जब स्किन पर मेकअप होता है तो चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं जिसके चलते चेहरे पर आई गंदगी और पसीना मिलकर पिंपल्स का कारण बनते हैं। वहीं, जब हमारी स्किन क्लीन होती है तो पोर्स खुले रहते हैं जिसके चलते पिंपल्स की समस्या नहीं रहती है। इसलिए जिम जाते वक्त मेकअप को जितना हो अवॉइड करें।
इसे भी पढ़े:Health Tips: रेड वाइन पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे
स्किन रैशेज
जब आप अपनी स्किन पर मेकअप अप्लाई कर के रखते हैं और खुजली महसूस होने पर तुंरत करने लगते हैं तो आपको स्किन में रैशेज की समस्या हो सकती है। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें इस तरह की दिक्कत ज्यादा होती है। इसलिए जिम के लिए मेकअप को अवॉइड ही करें।
डिओडरेंट भी न करें यूज
यह बात सच है कि जिम में जब आप एक्सरसाइज करती हैं तो पसीने से बदबू जरूर आती होगी। लेकिन इसके लिए डिओडरेंट या परफ्यूम का यूज करना परेशानी का सबब बन सकता है। यह आपके रोमछिद्रों को बंद कर पसीने द्वारा अवांछित तत्वों को बाहर निकालने में अवरोध पैदा करता है। जिससे बदबू के साथ ही खुजली की समस्या भी होती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों