मेकअप करके कभी नहीं जाना चाहिए जिम, होते हैं ये 5 नुकसान

आपको बता दें कि हर जगह भी मेकअप करना सही नहीं होता है। खासकर कि जिम में तो कभी भी मेकअप कर के नहीं जाना चाहिए। 

gym after makeup

मेकअप करना हर लड़की को पसंद होता है। कुछ लड़कियां मेकअप की इतनी दिवानी होती हैं कि ब्यूटी पार्लर भी जाती हैं तो मेकअप कर के जाती हैं। अगर आप भी कुछ इसी तरह का शौक रखती हैं तो आपको बता दें कि हर जगह भी मेकअप करना सही नहीं होता है। खासकर कि जिम में तो कभी भी मेकअप कर के नहीं जाना चाहिए। जिम में मेकअप कर के जाने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। इससे आपकी स्किन को बाहरी और आंतरिक दोनों तरह से नुकसान होता है। आज हम आपको इस आर्टिकल में मेकअप कर के जिम जाने के नुकसान के बारे में बताएंगे।

इसे भी पढ़े:Health Tips: इन 7 नेचुरल डॉक्‍टरों के पास है आपकी हर बीमारी का इलाज

स्किन इंफेक्शन का खतरा

should not go to gym after makeup inside four

अगर आप जिम में भी यह सोचकर मेकअप कर के जाती हैं कि आपके सामने कोई और फैशनिस्टा नहीं बन सकती है तो अपने इस पैशन को थोड़ा कम कर लें, अन्यथा इससे आपको भारी नुकसान हो सकता है। जिम में पसीना आना जाहिर सी बात है। लेकिन जब आप अपनी स्किन पर मेकअप अप्लाई करती हैं और पसीना उसके साथ बहता है तो पसीने से कई बैक्टीरिया पैदा होते हैं। ये बैक्टीरिया भले ही सुनने में बहुत छोटा शब्द लगता है लेकिन यह बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। इनसे आपको स्किन इंफेक्शन होने का खतरा भी रहता है।

पिंपल्स की समस्या

should not go to gym after makeup inside three

हमारी स्किन बहुत सेंसटिव होती है। यह जल्दी ही मुंहासो और पिंमेनटेशन की चपेट में आती है। असल में, जब स्किन पर मेकअप होता है तो चेहरे के पोर्स बंद हो जाते हैं जिसके चलते चेहरे पर आई गंदगी और पसीना मिलकर पिंपल्स का कारण बनते हैं। वहीं, जब हमारी स्किन क्लीन होती है तो पोर्स खुले रहते हैं जिसके चलते पिंपल्स की समस्या नहीं रहती है। इसलिए जिम जाते वक्त मेकअप को जितना हो अवॉइड करें।

इसे भी पढ़े:Health Tips: रेड वाइन पीने से शरीर को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे

स्किन रैशेज

should not go to gym after makeup inside two

जब आप अपनी स्किन पर मेकअप अप्लाई कर के रखते हैं और खुजली महसूस होने पर तुंरत करने लगते हैं तो आपको स्किन में रैशेज की समस्या हो सकती है। जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है उन्हें इस तरह की दिक्कत ज्यादा होती है। इसलिए जिम के लिए मेकअप को अवॉइड ही करें।

डि‍ओडरेंट भी न करें यूज

should not go to gym after makeup inside one

यह बात सच है कि जिम में जब आप एक्सरसाइज करती हैं तो पसीने से बदबू जरूर आती होगी। लेकिन इसके लिए डिओडरेंट या परफ्यूम का यूज करना परेशानी का सबब बन सकता है। यह आपके रोमछिद्रों को बंद कर पसीने द्वारा अवांछि‍त तत्वों को बाहर निकालने में अवरोध पैदा करता है। जिससे बदबू के साथ ही खुजली की समस्या भी होती है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP