चाय को बार-बार गर्म करके पीते हैं? जान लें इसके नुकसान

अक्सर ठंडी चाय को लोग गर्म करके पी लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय को बार-बार गर्म करने से सेहत को कितना नुकसान पहुंचता है?

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-10-11, 14:21 IST
Is it bad to reheat tea

Is Reheating Tea Dangerous For Body: चाय हम भारतीयों का सबसे पसंदीदा पेय पदार्थ है। कुछ के लिए तो चाय ब्रह्मास्त्र है। दुख हो या सुख चाय का साथ कभी नहीं छूटता है। वहीं अक्सर चाय को लेकर हम सभी एक गलती करते हैं वो ये की चाय को बार-बार गर्म करके पीना। जी हां हम में से कई ऐसे लोग हैं जो एक बार में ही चाय बना लेते हैं और उसे बार-बार गर्म करके पीते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप अपने स्वाद और सेहत दोनों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आइए जानते हैं बार-बार चाय गर्म करके क्यों नहीं पीनी चाहिए।

चाय बार-बार गर्म करके पीने के नुकसान

health issue

टेस्ट पर पड़ता है असर

चाय हम अक्सर खुद को फ्रेश फील कराने के लिए पीते हैं। इसकी खुशबू और स्वाद हमें अपनी तरफ आकर्षित करती है। ऐसे में अगर आप बार-बार चाय गर्म करते हैं तो इसका स्वाद पूरी तरह से खत्म हो जाता है। लंबे समय तक रखी हुई चाय में बहुत अधिक मात्रा मेंटैनिनका स्राव होता है जो चाय ते टेस्ट को कड़वा कर देता है। इससे आपके मुंह का स्वाद खराब हो सकता है

हेल्थ पर करता है असर

चाय को बार-बार गर्म करके पीने से इसमें मौजूद पोषक तत्व खत्म हो जाता है। इसके कारण आपको कब्ज, पाचन की समस्या, पेट में दर्द, ब्लोटिंग और उल्टी जैसी समस्या हो सकती है।41 से 140 डिग्री फारेनहाइट के बीच गर्मी के संपर्क में आने वाली चाय में फूड पॉइजनिंग वाले बैक्टीरिया पनपते हैं। दूध वाली चाय में बैक्टीरिया तेजी से जमा होते हैं। इसमें फफूंद विकसित हो जाए तो सेहत को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। इससे आंत में दिक्कत जैसी समस्या होने लगती है।

यह भी पढ़ें-ये है चाय पीने का सही वक्त और तरीका,अब तक नहीं जानते होंगे आप

इन बातों का रखें ध्यान

reheat tea can cause digestion issue

अगर चाय बने हुए 10 से 15 मिनट का ही समय हुआ है तो आप इसे गर्म करके पी सकते हैं। लेकिन चाय को रखे हुए कुछ घंटे जैसे 3 से 4 घंटे हो गए हैं तो इसे गर्म करने की गलती न करें। हमेशा चाय बनाएं तो उतनी मात्रा में ही बनाएं जितनी आपको जरूरत है। अगर आप चाय गर्म भी करना चाहते हैं तो डबल बॉयलर मेथड का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़ें-चाय पीना है पसंद तो पहले जान लें इसके नुकसान

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP