क्या प्रेग्नेंसी में कॉफी पीना सुरक्षित है? एक्सपर्ट से जानें

प्रेग्नेंसी में खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है। बहुत सारी महिलाएं इस दौरान कॉफी का सेवन करती हैं। लेकिन क्या कॉफी का सेवन सुरक्षित है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-02-07, 12:40 IST
coffee during pregnancy

प्रेग्नेंसी एक महिला के लिए काफी खूबसूरत जर्नी है, लेकिन इस दौरान कठिनाइयां भी काफी आती है। महिलाओं को कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है। काफी ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है खासकर खाने पीने के प्रति सावधान रहने की जरूरत होती है। लाइफस्टाइल में जरा भी लापरवाही मां और बच्चे दोनों की सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। कुछ महिलाओं को कॉफी पीने की आदत होती है जो कि वह प्रेग्नेंसी में भी कंटिन्यू रखती हैं, लेकिन सवाल है कि क्या प्रेगनेंसी में कॉफी का सेवन करना चाहिए? आइए जानते हैं इस बारे में गाइनेकोलॉजिस्ट नैंसी नागपाल से

क्या प्रेग्नेंसी में कॉफी पीना सुरक्षित है

How does caffeine affect a fetus

एक्सपर्ट नैंसी नागपाल के मुताबिक कॉफी में कैफीन की मात्रा होती है, जो की एक स्टीमुलेंट है। यह तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करता है लेकिन प्रेग्नेंसी में यह मिसकैरेज का कारण भी बन सकता है। अगर प्रेग्नेंट महिलाएं जरूरत से ज्यादा कॉफी का सेवन करती है तो बच्चों की ग्रोथ में रुकावट आ सकती है। एक्सपर्ट की माने तो कैफीन प्लेसेंटा से क्रॉस करके बच्चे तक पहुंच सकता है, जिससे बच्चों की सेहत पर खराब असर पड़ता है। कैफीन बच्चे के ब्रेन में जा सकता है जिससे मानसिक विकास भी बाधित हो सकती है। इससे लो बर्थ रेट हो सकता है। वहीं मां को इनसोम्निया, ब्लड प्रेशर हार्ट हेल्थ रेट बढ़ने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कितनी मात्रा में कॉफी पीना सुरक्षित

How does caffeine affect a baby

एक्सपर्ट के मुताबिक प्रेग्नेंट महिलाओं को 1 दिन में एक कप कॉफी यानी कि 200 मिलीग्राम से ज्यादा कैफीन का सेवन नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट का मानना है कि कुछ लोग ब्लैक और व्हाइट दो तरह की कॉफी पीते हैं ऐसे में अगर आप ब्लैक कॉफी पीने की शौकीन है तो इस नाजुक घड़ी में मिल्क की क्वांटिटी बढ़ाकर ही कॉफी का सेवन करें। इससे नुकसान की संभावना कम होती है। एक्सपर्ट कहती हैं कि अगर एनर्जी के लिए आप कॉफी पीती हैं तो इसकी जगह पानी में नींबू का स्लाइस डाल कर,फ्रेश जूस या हर्बल टी का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़ें-Turnip Side Effects: ज्यादा करेंगे शलजम का सेवन तो होंगे ये नुकसान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP