चिलचिलाती धूप के बाद मानसून बेहद जरूरी राहत के साथ आता है। लेकिन तापमान में बदलाव और आर्द्रता में वृद्धि के साथ, बारिश का मौसम एलर्जी और त्वचा संबंधी समस्याओं को भी घर लाता है।इस समय के दौरान त्वचा की एलर्जी सबसे आम समस्याओं में से एक है। जिन लोगों को राइनाइटिस होने का खतरा होता है, यानी बार-बार छींकने और/या खाने से एलर्जी के साथ नाक बहने वाली एलर्जी इस मौसम में त्वचा पर इसी तरह की खुजली वाली प्रतिक्रियाओं से प्रभावित होती हैं। इसका मुख्य कारण हवा में उड़ने वाले पोलेन्स और धूल का बढ़ना है।
इसके साथ ही जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. दीपाली भारद्वाज का कहना है, 'यह एलर्जी मानसून के साथ-साथ कोविड की वजह से भी बढ़ रही हैं। कोविड के दौरान हमने ऐसे सप्लिमेंट्स लिए हैं, जो बहुत हैवी मेटल कंटेन करते हैं। आयुर्वेदिक के साथ-साथ एलोपेथिक दवाइयां और सप्लीमेंट लेने वाले लोग भी स्किन एलर्जी की समस्या से परेशान हैं।' इस मौसम में होने वाली कुछ आम समस्याएं भी हैं, तो चलिए उनके बारे में और उनसे बचने के कुछ टिप्स भी जानें।
मानसून के दौरान एक्जिमा आम है क्योंकि अचानक मौसम में बदलाव और तापमान में गिरावट से त्वचा की संवेदनशीलता में बदलाव आता है। सामान्य प्रकार के एक्जिमा निचले पैरों या हाथों और पैरों को प्रभावित करने वाले होते हैं। एक्जिमा को रोकने और त्वचा की रक्षा करने का सबसे अच्छा तरीका इसे हाइड्रेट और मॉइश्चराइज करना है।
बढ़ती नमी और तापमान में कमी के कारण मानसून अपने साथ कई अलग-अलग चकत्ते लेकर आता है। इन्हीं में कुछ रैशेज ऐसे होते हैं, जो इस मौसम में सबसे ज्यादा देखा जाता है। जिन लोगों राइनाइटिस या छींकने जैसी एलर्जी होती हैं, उन लोगों में ये रैशेज भी बहुत देखे जाते हैं।
शरीर में पित्ती लाल, खुजलीदार उभरे-उभरे धब्बे होते हैं जो त्वचा की प्रतिक्रिया के कारण होते हैं। ये आकार में अलग-अलग होते हैं और कभी भी निकलते हैं फिर फीके होने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि रिक्शन्स अपना एक कोर्स चलाती है। इन्हें ओल्ड हाइव माना जाता है, लेकिन यदि वेल्ड छह सप्ताह से अधिक समय तक दिखाई देते हैं, तो यह महीनों या वर्षों में बार-बार आते हैं।
इसे भी पढ़ें :Home Remedies: स्किन में बार-बार होती है एलर्जी, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम
यह एक फंगल संक्रमण है जो शरीर को प्रभावित करता है और लाल छोटे-छोटे छल्ले जैसा दिखता है। इसमें बहुत ज्यादा खुजली हो सकती है। यह एथलीट फुट के समान है। इसके लिए ओरल और सामयिक एंटी-फंगल दवाओं के साथ उचित उपचार की आवश्यकता होती है और अगर आप किसी भी तरह से इस दाद के संक्रमण से पीड़ित हैं, तो आपको किसी भी दवाई को खुद से इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह ऐसे में गंभीर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें :गर्मियों में अगर स्किन पर पड़ जाते हैं रैशेज तो ट्राय करें ये 5 चीजें
त्वचा में एक उभरा हुआ, खुजली वाला एरिया जो कभी-कभी एलर्जी के साइन दिखाता है, तो समझिए कि आपको वील है। इसमें सभी दाने एक जैसे नहीं होते। वे अपने आसपास की त्वचा की तुलना में अधिक लाल या पीले हो सकते हैं। इतना ही यह एलर्जी अलग-अलग तरह की हो सकती है, जैसे- गोल या फ्लैट-टॉप हो सकते हैं।
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे आगे पहुंचाने के लिए शेयर करें। त्वचा संबंधी ऐसे टिप्स पाने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।