गर्भावस्था हर महिला के जीवन का खूबसूरत पड़ाव होता है,लेकिन, कई बार हेल्थ से जुड़ी कई समस्याएं इस सपने के पूरा होने में बाधा बन सकती हैं। फाइब्रॉइड ऐसी ही एक समस्या है। इसमें यूट्रस में गैर-कैसर्स ट्यूमर होते हैं, जो साइड में छोटे से लेकर बड़े तक हो सकते हैं। ये महिलाओं में रिप्रोडक्टिव उम्र के दौरान काफी आम होते हैं और सभी के लिए नहीं, बल्कि कुछ महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी में रुकावट बन सकते हैं।
अगर आपको पता चला है कि आपके फाइब्रॉएड है और आप गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आयुर्वेद में कई ऐसे असरदार उपाय बताए गए हैं, जो फाइब्रॉएड को कंट्रोल में करने और रिप्रोडक्टिव क्षमता को अच्छा बना सकते हैं। आइए, फर्टिलिटी और योग एक्सपर्टअपेक्षा सीरिया के बताए इन आयुर्वेदिक टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि आप फाइब्रॉएड से राहत पा सकें और गर्भावस्था की राह आसान हो सके।
आयुर्वेद मानता है कि फाइब्रॉएड अक्सर शरीर में कफ और वात दोष के असंतुलन के कारण होते हैं। इन जड़ी-बूटियों को लेने से आप इन दोषों को बैलेंस और शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकाल सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: महिलाओं को यूट्रस में फाइब्रॉएड को नहीं करना चाहिए नजरअंदाज, जानें कारण
इसे जरूर पढ़ें: यूटेरिन फाइब्रॉइड्स से परेशान हैं? न खाएं ये 10 चीजें, बिगड़ सकती है सेहत
हेल्दी लाइफस्टाइल, तनाव को मैनेज करके और सही आयुर्वेदिक उपायों को अपनाकर आप इस चुनौती का सामना कर सकती हैं और अपने मां बनने के सपने को साकार कर सकती हैं। हालांकि, ये आयुर्वेदिक उपाय फाइब्रॉएड को मैनेज कर सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि हर महिला का शरीर और कंडीशन अलग होती है। यदि आपको फाइब्रॉएड है और आप गर्भवती होने की कोशिश कर रही हैं, तो किसी भी ट्रीटमेंट को शुरू करने से पहले किसी डॉक्टर से बात करें।
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।