टैटू बनवाने के बाद अपनी स्किन की देखभाल कैसे करनी है, यह टैटू आर्टिस्ट भी बता देते हैं और डॉक्टर्स भी। हालांकि, टैटू से पहले खुद का ख्याल कैसे रखना है। त्वचा की देखभाल कैसे करनी है और क्या करना चाहिए और क्या नहीं, वो कोई नहीं बता पाता। ये जानकारी पूरी तरह से मिल नहीं पाती।
टैटू बनवाने से पहले कई लोग खुद को मेंटली रूप से भी बड़ा तैयार करते हैं, ताकि बाद में पछतावा न हो। टैटू बनवाने के बाद स्किन की देखभाल करना महत्वपूर्ण है, वहीं प्रक्रिया से पहले अपनी त्वचा को तैयार करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। आपको इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आप परमानेंट रूप से एक आर्ट को अपने शरीर में गुदवाने जा रहे हैं, जो हमेशा आपके साथ रहने वाला है। इस पर आप अच्छी-खासी रकम भी खर्च करते हैं। इसलिए टैटू बनवाने से पहले हर चीज की तैयारी अच्छी होनी चाहिए।
दिल्ली एनसीआर के टैटू स्टूडियो- डेविल्ज टैटू स्टूडियो (Devil'z Tatto Studio) की आर्टिस्ट पल्लवी इससे पहले साइकोलॉजी और ग्राफिक्स डिजाइन के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उनसे हमने पूछा कि टैटू बनवाने से पहले क्या-क्या चीजें की जानी चाहिए। पल्लवी ने बताया कि इस दौरान अपने हेल्थ और स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। आइए हम उनसे जानते हैं टैटू बनवाने से पहले जरूरी हेल्थ टिप्स के बारे में-
पल्लवी कहती हैं, "सबसे पहला और जरूरी काम तो यही है। एक जानकार टैटू आर्टिस्ट और स्टूडियो का चयन करना आवश्यक है। इसके साथ ही, यह जरूर देखें कि आपका स्टूडियो हाईजीन के स्टैंडर्ड्स को फॉलो करता है। इससे संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। सस्ते टैटू के चक्कर में किसी भी स्टूडियो में न जाएं। पहले अच्छी रिसर्च करें, तभी आपका एक्सपीरियंस भी अच्छा होगा।"
स्वस्थ भोजन करें और पानी पिएं
घबराहट और उत्साह से आपका पेट खराब हो सकता है। टैटू बनवाने से पहले त्वचा के स्वास्थ्य को बनाए रखना महत्वपूर्ण है। अपने अपॉइंटमेंट पर आने से पहले भरपेट खाना खाएं और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। अच्छी तरह से हाइड्रेटेड त्वचा अधिक कोमल होती है और टैटू बनाना भी आसान हो जाता है। साथ ही, अपनी त्वचा को ठीक तरह से मॉइश्चराइज करें। अगर आपको टैटू बनवाने दिन घबराहट हो, तो पहले पानी पीकर खुद को शांत करें।
इसे भी पढ़ें: टैटू बनाने के बाद बिल्कुल न करें ये गलतियां, हो सकता है स्किन इंफैक्शन
टैनिंग से बचने की कोशिश करें
धूप से झुलसी या छिली हुई त्वचा टैटू बनवाने के लिए अच्छी नहीं होती है। इससे काम की क्वालिटी पर भी असर पड़ता है और यह रिकवरी को भी प्रभावित कर सकती है। वहीं, टैटू के इंक को मेलेनिन की तुलना में त्वचा की अधिक गहरी परत में इंजेक्ट किया जाता है, इसलिए मेलेनिन लगभग आपके टैटू पर टिंट की तरह लगता है। जिस हिस्से पर आप टैटू बनवाना चाहते हैं, उसे धूप से बचाने की कोशिश करें। हाई एसपीएफ वाले ब्रॉड स्पैकट्रम सनस्क्रीन लोशन को लगाएं।
शराब का सेवन बंद करें
शराब के नशे में होने पर न केवल टैटू बनवाना आपके लिए मुश्किल होगा, बल्कि ब्लीडिंग को बढ़ा सकता है। इससे आपका शरीर दर्द के प्रति भी अलग प्रक्रिया देता है। कैफीन से परहेज करना भी जरूरी है। हैंगओवर्स के कारण आप टैटू बनवाते वक्त बेहोश भी हो सकते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
अच्छी और पूरी नींद लें
एक्साइटमेंट में कई लोगों को एक रात पहले नींद नहीं आती है। पूरी रात जागकर बस यही सोचते हैं कि टैटू बनवाते वक्त कहीं दर्द तो नहीं होगा। मगर टैटू बनवाने से पहले रात को अच्छी नींद लेना बेहद जरूरी है। अच्छी और पूरी नींद शरीर और दिमाग को टैटू बनवाने के लिए तैयार करती है और इससे रिकवरी भी सही होती है। आप मानसिक रूप से तैयार हो पाएंगे और रिफ्रेश फील करेंगे।
इसे भी पढ़ें: टैटू को फेड होने से बचाने के लिए अपनाएं यह टिप्स
आरामदायक कपड़े पहनें
आरामदायक कपड़े पहनना बहुत जरूरी है। इससे न आपको तकलीफ होगी और न आर्टिस्ट को पेरशानी होगी। पहनने के लिए कपड़े चुनते समय, ऐसे कपड़े चुनें जो तंग और सिकुड़ने वाले न हों। कंधे पर, फोरआर्म्स पर या कमर पर टैटू बनवाना चाहते हैं, तो लूज कपड़े पहनें, ताकि आपका आर्टिस्ट आसानी से टैटू बना सके। सफेद या हल्के रंगों के बजाय गहरे और घिसे-पिटे कपड़े पहनने की भी सलाह दी जाती है (कम्फ़र्टेबल कपड़ों में कैसे दिखें स्टाइलिश)।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अपनी अगली टैटू अपॉइंटमेंट तय करने से पहले इन बातों को ध्यान में जरूर रखें। हमें उम्मीद है कि आपका सेशन अच्छा और कंफर्टेबल होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: instagram@thedmtuniverse
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों