फैशन के इस दौर में सभी लोग नई-नई चीजें ट्राई करना पसंद करते हैं। इसमें से एक टैटू भी है, यह दिखने में तो काफी अच्छे लगते हैं लेकिन इन्हें बनाने के बाद कई तरह की सावधिनियां बरतनी पड़ती हैं। कई लोग टैटू बनवाने के बाद स्किन केयर करना भूल जाते हैं और इससे स्किन इंफैक्शन होने की संभावना बढ़ जाती हैं। टैटू किसी भी अंग के दाग को छिपाने या खूबसूरत बनाने के लिए बनवाया जाता है। हालांकि इससे हेल्थ को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, लेकिन फिर भी आपको कुछ टिप्स अपनाने की जरूरत है।
साबुन का न करें प्रयोग

हर व्यक्ति नहाने के लिए साबुन का प्रयोग करता है, लेकिन टैटू बनाने के बाद आपको स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। साबुन में कुछ केमिकल्स ऐसे भी होते हैं, जो टैटू वाली स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। शुरुआत में जब टैटू बनता है, तो इससे स्किन कोमल हो जाती है और हल्का-सा खून भी बाहर आने लगता है। इसलिए टैटू वाली जगह पर साबुन का इस्तेमाल न करें।
धूप से करें बचाव
टैटू बनाने के कुछ दिनों तक आपको बाहर जाते समय उसे ढक कर रखना चाहिए। सूरज की किरणें काफी तेज होती हैं, जो टैटू वाली स्किन को जला भी सकती हैं। जब भी आप बाहर जाएं, तो टैटू को किसी हल्के कपड़े से ढक लें या धूप में अधिक समय तक न रुकें। ऐसा करने से आपकी स्किन सुरक्षित रहेगी और किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा।इसे जरूर पढ़ें: Expert Tips: रात के समय ये 6 टिप्स अपनाने से हमेशा दिखेंगी जवां
टैटू को पानी से बचाएं

टैटू बनने से कुछ दिनों तक दर्द तो होता ही है, लेकिन खून भी निकलने लगता है। इसलिए आपको टैटू वाले हिस्से को पानी लगने से बचाना चाहिए। अगर पानी लग भी जाता है, तो कॉटन के किसी हल्के कपड़े से टैटू साफ करना चाहिए। ध्यान रहे कि जिस जगह टैटू बना है, उससे किसी भी बल का उपयोग न करें। शुरुआत में टैटू पर पानी लगने से स्किन में एलर्जी भी हो सकती है।
अधिक दर्द को नजरअंदाज न करें
जब भी कोई व्यक्ति टैटू बनवाता है, तो हल्का दर्द या खून निकलना आम बात है। लेकिन यदि यही दर्द अधिक बढ़ जाता है या टैटू के आस-पास की जगह पर सूजन आने लगती है, तो डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। किसी भी तरह की क्रीम या पाउडर लगाने से पहले डॉक्टर को जरूर दिखाएं और बिना परामर्श के किसी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल न करें।इसे जरूर पढ़ें: Beauty Tips In Hindi: रात और दिन में इस तरह करें त्वचा की देखभाल
स्किन टेस्ट भी है जरूरी

अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या धूप में रहने से भी लाल चक्ते पड़ने लगते हैं, तो टैटू बनवाने से पहले डॉक्टर से स्किन टेस्ट करवाना चाहिए। कई बार बिना टेस्ट के टैटू बनवाने से आपकी स्किन में पस पड़ने लगता है या पानी जमा होने लगता है, जो हेल्थ के लिए नुकसानदायक है। सेंसिटिव स्किन वाले लोगों को टैटू बनवाने से परहेज करना चाहिए।
सनस्क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाएं
टैटू की इंक स्किन पर पपड़ी जमा देती है, जिससे खुजली आदि होने लगती है। इससे बचने के लिए आपको टैटू पर कुछ समय बाद मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए और बाहर जाने से पहले सनस्क्रीम का उपयोग जरूर करना चाहिए। यह आपको खुजली होने से रोकेगा और धूप की तेज किरणों से बचाने में मदद करेगा।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों