इस बात में कोई दोराय नहीं है कि सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को अपनी स्किन के प्रति अधिक सजग होना पड़ता है। दरअसल, ऐसी स्किन में इरिटेशन, इचिनेस व रेडनेस की समस्या बेहद जल्द हो जाती है। इसलिए अपनी स्किन केयर व मेकअप के लिए वह जिस प्रॉडक्ट को भी इस्तेमाल करती हैं, उस पर उन्हें खासतौर पर ध्यान देना चाहिए। अगर उनके किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट्स में हार्श केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में उनकी स्किन संबंधी प्रॉब्लम्स हमेशा बनी रहती हैं। वैसे तो स्किन केयर के लिए सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को नेचुरल व होममेड चीजों का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन फिर भी अगर आप मार्केट से ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीद रही हैं तो आपको पता होना चाहिए कि कौन से प्रॉडक्ट आपकी स्किन के लिए एकदम सही होंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को ब्यूटी प्रॉडक्ट्स खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
फ्रेगरेंस फ्री प्रॉडक्ट
सेंसेटिव स्किन के लिए फ्रेगरेंस फ्री प्रॉडक्ट या ऐसे प्रॉडक्ट जिनमें बेहद मात्रा में फ्रेगरेंस का इस्तेमाल किया जाता है, उनका ही चयन करना अच्छा माना जाता है। साथ ही आप ऐसे उत्पादों को चुनें, जिनमें कम सामग्री हो। ऐसे उत्पादों से बचें जिनमें अल्कोहल की मात्रा, रेटिनोइड्स, अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड और एंटीबैक्टीरियल एजेंट हैं। ये संवेदनशील त्वचा पर कठोर होते हैं।
इसे भी पढ़ें:Skin Care Tips: रात और दिन में इन उपायों को करने से त्वचा दिखेगी हमेशा जवां
नेचुरल प्रॉडक्ट
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है, तो आपको ऐसे प्रॉडक्ट्स को चुनना चाहिए, जिनमें नेचुरल इंग्रीडिएंट जैसे एलोवेरा या आर्गन ऑयल आदि का इस्तेमाल किया गया हो। इसके अलावा, संवेदनशील त्वचा पर उपयोग करने के लिए एक फेस पाउडर हमेशा सुरक्षित होता है क्योंकि उनमें कम प्रिजर्वेटिव्स होते हैं, जिससे आपकी त्वचा में जलन नहीं होती।
जब खरीदें फाउंडेशन
अगर आप फाउंडेशन खरीदना चाहती हैं तो ऐसा फाउंडेशन चुनें, जिसका सिलिकॉन बेस हो। वॉटर प्रूफ मेकअप से बचें क्योंकि वे अधिक स्ट्रांग होते हैं और उन्हें हटाने के लिए आपको विशेष मेकअप रिमूवर की आवश्यकता होती है। जिससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।
आई मेकअप प्रॉडक्ट
सेंसेटिव स्किन की महिलाओं को कई बार आई मेकअप करते हुए काफी दिक्कत आती है। इसलिए आपको आई मेकअप एप्लीकेशन के साथ-साथ प्रॉडक्ट पर भी ध्यान देना चाहिए। इस तरह की स्किन के लिए पेंसिल लाइनर का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। बेहतर होगा कि आप लिक्विड लाइनर को स्किप करें। दरअसल, इन्हें लेटेक्स के साथ तैयार किया जा सकता है जो कि त्वचा में जलन पैदा कर सकता है।
इसे भी पढ़ें:रंगत निखारने के लिए इन 4 चीजों में से 1 रोजाना लगाएं, 1 हफ्ते में दिखेगा असर
छोटी-छोटी बातें
सेंसेंटिव स्किन की महिलाओं को ब्यूटी प्रॉडक्ट खरीदते समय कुछ छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान देना चाहिए। मसलन, आप किसी भी प्रॉडक्ट को सिर्फ लेबल पढ़कर ही ना खरीदें। बल्कि उसे एक बार अपनी त्वचा पर अप्लाई भी जरूर करें। वैसे तो मार्केट में सेंसेटिव स्किन के लिए अलग से प्रॉडक्ट मिलते हैं, लेकिन वह आपकी स्किन पर भी सूट करें, यह जरूरी नहीं है।
किसी भी ब्यूटी प्रॉडक्ट को खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट को जरूर देख लें। अगर डेट एक्सपायर हो गई है तो उसे बिल्कुल भी ना खरीदें। वहीं अगर ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग को लंबा समय हो गया है और वह जल्द ही एक्सपायर होने वाली है, तो उसे भी खरीदने से बचें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों