हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग दिखाई दे। महिलाएं इसके लिए कई तरह के ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। 30 की देहलीज पर पहुंचने के बाद चेहरे का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है, क्योंकि लापरवाही करने पर चेहरे पर फाइन लाइन्स नजर आने लगती हैं। अगर आप अपनी स्किन को जवां बनाए रखना चाहती हैं तो अपनी स्किन केयर के लिए अपने पास कुछ खास ब्यूटी प्रोडक्ट्स जरूर रखें। आइए जानें इन 10 ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बारे में-
प्राइमर
अगर आप मेकअप की शौकीन हैं तो आपके पास एक अच्छा प्राइमर जरूर होना चाहिए। एक स्किन को सॉफ्ट लुक देता है और फाउंंडेशन के लिए बेस के तौर पर काम करता है, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। अगर आप सस्ते दामों पर प्राइमर पाना चाहती हैं तो घर बैठे यहां से पा सकती हैं।
कंसीलर
कंसीलर के इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बों और झाइयों को खूबसूरती से छिपाया जा सकता है। इसे लगाने से चेहरे को एक स्मूद लुक मिलता है। पार्टी या किसी खास फंक्शन में जाने से पहले कंसीलर के इस्तेमाल से परफेक्ट लुक हासिल किया जा सकता है। अगर आप घर बैठे आकर्षक दामों में कंसीलर पाना चाहती हैं तो यहा से पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:हेयर स्टाइलिस्ट आशमीन मुंजाल के इस आजमाए हुए नुस्खे से '1 मिनट' में गोरा और चमकता हुआ चेहरा पाएं
लिपस्टिक
स्किन टोन को सूट करने वाले ऐसे लिपस्टिक शेड्स अपने पास रखें, जिनसे चेहरे का लुक निखारने में मदद मिले। चाहें लुक कैजुअल हो या पार्टी वाला, आपकी ड्रेसिंग के हिसाब से कॉम्प्लीमेंट करती हुई लिपस्टिक चेहरे को खूबसूरत लुक दे देती है। ऐसी लिपस्टिक लें, जो आपके होठों को सॉफ्ट भी रखें और कम से कम 4-5 घंटे टिकें भी।
आई क्रीम
30 के बाद आंखों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। अगर व्यस्तता की वजह से आंखों का ध्यान रखने में लापरवाही होती है तो आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगते हैं। इससे महिलाएं के चेहरे पर समय से पहले ही उम्र का असर नजर आने लगता है। इसीलिएआंखों का लुक खूबसूरत बनाए रखने के लिए ब्रांडेड या अच्छी क्वालिटी की आई क्रीम का इस्तेमाल करें। अगर बाजार के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने में आपको डर लगता है तो आप कई घरेलू नुस्खों के जरिए भी आंखों के काले घेरों को मिटा सकती हैं।
बॉडी स्क्रब
स्किन को कोमलता से साफ करने में बॉडी स्क्रब बहुत असरदार होते हैं। अपनी स्किन टाइप को देखते हुए आप बॉडी स्क्रब बाजार से खरीद सकती हैं। आप चाहें तो घर पर भी आसानी से बहुत सस्ते में बॉडी स्क्रब बना सकती हैं, जिससे डेड स्किन भी आसानी से साफ हो जातीहै और आपकी स्किन को जवां लुक मिलता है।
इसे भी पढ़ें:Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज: HZ Tried & Tested
बॉडी लोशन
स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए नियमित रूप से बॉडी लोशन का इस्तेमाल करना बहुत अच्छा रहता है। खासतौर पर नहाने और रात में सोने से पहले शरीर पर लोशन जरूर लगाएं। इससे त्वचा को पोषण मिलता हैऔर स्किन पर रैशेज, ड्राइनेस आदि की समस्या नहीं होती।
नाइट क्रीम
अगर आपकी स्किन रूखी और बेजान नजर आती है तो आपको एक अच्छी नाइट क्रीम रात में सोने से पहले चेहरे पर जरूर लगानी चाहिए। इस क्रीम के असर से रात में त्वचा को ना सिर्फ पोषण मिलता है, बल्कि स्किन टिशुज में होने वाली टूट-फूट को रीपेयर करने में भी मदद मिलती है।
मेकअप रिमूवर
मेकअप लगाने से स्किन काफी खूबसूरत नजर आती है, लेकिन यही मेकअप अगर ठीक तरीके से नहीं हटाया जाए तो इससे स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसीलिए मेकअप को स्किन से पूरी तरह से हटाने के लिए मेकअप रिमूवर का भी इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। खासतौर पर वॉटर प्रूफ मेकअप प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल के बाद स्किन को साफ करने के लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का मेकअप रिमूवर होना चाहिए।
सनस्क्रीन
बाहर निकलने पर सूरज से आने वाली यूवी किरणों से चेहरे की कोमल त्वचा प्रभावित होती है। इससे स्किन को बचाने के लिए महिलाओं को किसी अच्छी सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे स्किन को टैन होने से बचाने में मदद मिलती है, साथ ही चेहरे को डार्क स्पॉट्स और झुर्रियां से भी सुरक्षित रखा जा सकता है।
हेयर मास्क
अट्रैक्टिव दिखने में खूबसूरत बाल बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। रेशमी और मजबूत बाल पाने के लिएमहिलाओं को हफ्ते में कम से कम एक बार बालों को पोषण देने वाले तत्वों से तैयार हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।
ये प्रोडक्ट्स आपकी समस्याओं का समाधान नहीं हैं। इससे त्वचा कुछ समय के लिए चमक सकती है, लेकिन ये किसी चीज का परमानेंट इलाज नहीं हैं। किसी भी नई चीज को शुरू करने पहले आप अपने डॉक्टर से सलाह अवश्य लें। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा। इसे लाइक और शेयर करें। ब्यूटी से जुड़े ऐसे आर्टिकल पढ़ने के लिए विटिज करें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों