टैटू बनवाना आज के समय में एक ट्रेंड बनता जा रहा है। यह देखने में आता है कि लोग शरीर के कई अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाते हैं। जब वह टैटू बनवाते हैं तो उन्हें बहुत अधिक खुशी होती है। लेकिन टैटू बनवाने के कुछ दिन बाद अगर वह फेड होने लग जाए तो यकीनन बहुत अधिक निराशा हो जाती है। कभी-कभी हम इसके लिए टैटू आर्टिस्ट या इंक को ही दोष देना शुरू कर देते हैं। जबकि सच्चाई तो यह है कि टैटू बनवाने के बाद उसे हमेशा एक जैसा बनाए रखने के लिए उसकी पर्याप्त केयर करना बेहद आवश्यक होता है।
अमूमन लोग टैटू तो बनवा लेते हैं, लेकिन उसकी आफ्टर केयर पर ध्यान नहीं देते हैं। जिसके कारण कुछ ही वक्त में वह फीका दिखाई देने लगता है। हो सकता है कि आपने भी ऐसी ही कोई गलती की हो। तो चलिए आज इस लेख में एंपायर इंक टैटू स्टूडियो के टैटू आर्टिस्ट सत्यम पंवर आपको बता रहे हैं कि टैटू बनवाने के बाद उसे फेड होने से बचाने के लिए आपको किन-किन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए-
क्रीम लगाना है बेहद जरूरी
यह देखने में आता है कि कुछ लोग टैटू तो बनवा लेते हैं, लेकिन बाद में उसे मॉइश्चराइज करने पर ध्यान नहीं देते हैं। जबकि यह स्टेप बेहद जरूरी है। जब आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करते हैं तो इससे टैटू एरिया में इचिंग होती हैं और बार-बार खुजली करने से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, जब आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज नहीं करते है, तो इससे टैटू फेड भी होने लगता है। हालांकि, आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप इसे ओवर मॉइश्चराइज ना करें।
इसे जरूर पढ़ें-पहली बार टैटू बनवाने जा रहे हैं तो रखें इन बातों का ध्यान
स्किन को पील ऑफ करने से बचें
टैटू बनवाने के बाद करीबन एक सप्ताह के भीतर स्किन पील ऑफ होनी शुरू हो जाती है। इस दौरान अधिकतर लोग उस स्किन को एक बार में ही खींचकर निकाल देते हैं। यह टैटू के फेड होने की सबसे बड़ी वजह होती है। अगर आप अपने टैटू के कलर को मेंटेन रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी टैटू की स्किन को पील ऑफ नहीं करना चाहिए। आप स्किन को खुद ही निकलने दें और उस दौरान भी स्किन को मॉइश्चराइज करते रहें।
सीधी धूप से बचाएं
अगर आपने टैटू बनवाया है तो कोशिश करें कि आपका टैटू सीधी धूप के संपर्क में ना आए। इससे टैटू के फेड होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। कोशिश करें कि जब भी आप बाहर निकलें तो टैटू को कवर करके निकलें। अगर यह संभव नहीं है, तो आप टैटू परएसपीएफ युक्त मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ सन प्रोटेक्शन भी प्रदान करेगा।
पानी से बचाव भी है जरूरी
यूं तो टैटू बनवाने के 24 घंटे बाद उस स्थान पर पानी अप्लाई किया जा सकता है, लेकिन फिर भी आपको यह ध्यान देना चाहिए कि आप वहां पर पानी कम से कम लगने दें। इसके अलावा, पानी के साथ साबुन लगाने से बचें। वहीं, पानी लगाने के बाद स्किन को रब भी नहीं करना चाहिए।
इससे भी टैटू के लाइट होने की संभावना बढ़ जाती है। कुछ लोग टैटू बनवाने के बाद स्विमिंग करते हैं, लेकिन पूल का क्लोरीन वाटरआपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है और टैटू के लाइट होने के साथ-साथ स्किन इरिटेशन की वजह भी बन सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-क्या आप जानती हैं आपकी खूबसूरती को निखारने वाले टैटू डिजाइन की शुरुआत भारत में कब हुई
तो अब आप भी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और टैटू को लाइट होने से बचाएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit- pexels
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों