मौसम कोई भी हो, लेकिन बाहर निकलने से पहले आपको सनस्क्रीन जरूर लगानी चाहिए। बारिश या सर्दी के मौसम में धूप या सूरज न दिखने से हमें लगता है कि हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा, लेकिन यूवी किरणें हमारी त्वचा को नुकसान पहुंचा ही देती हैं। लेकिन आप किस तरह की सनस्क्रीन लगाती हैं,ये भी महत्वपूर्ण है। सनस्क्रीन में कितना एसपीएफ है, वह वाटरप्रूफ है या नहीं इस बारे में आपको कितनी जानकारी है?
दिल्ली बेस्ड मेकअप आर्टिस्ट निकिता शर्मा कहती हैं, 'मेकअप करने से पहले आप मॉइश्चराइजर लगाती ही हैं, तो सनस्क्रीन भी जरूर लगानी चाहिए। अब तो ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स भी आने लगे हैं, जो एसपीएफ इन्फ्यूज्ड होते हैं। सनस्क्रीन हमारी त्वचा को बचाती है। हमेशा अपनी त्वचा के प्रकार के आधार पर सनस्क्रीन चुनें। ऑयल-बेस्ड सनस्क्रीन रूखी त्वचा के लिए अच्छी होती है, क्योंकि वो आपकी त्वचा को हाइड्रेट करती हैं। अगर आपकी त्वचा तैलीय है या आपको मुंहासे होते रहते हैं, तो वॉटर या जेल-बेस्ड सनस्क्रीन का उपयोग करना बेहतर होता है, क्योंकि ऑयल-बेस्ड सनस्क्रीन लोशन से ब्रेकआउट्स हो सकते हैं।' सनस्क्रीन कैसे लें और किन चीजों को ध्यान में रखें, उन्हें जानने के लिए यह आर्टिकल पढ़ें।
एसपीएफ सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। आपका सनस्क्रीन लोशन में मौजूद एसपीएफ यह सुनिश्चित करता है कि सनबर्न करने वाली अल्ट्रावायलेट बी रेज़ को ब्लॉक हो और आपकी त्वचा को नुकसान न पहुंचाए। एसपीएफ रेटिंग जितनी अधिक होती है, आपकी त्वचा को सनबर्न होने में उतना अधिक समय लगता है।
यदि आपकी त्वचा मुंहासे वाली है, तो यह जांचना महत्वपूर्ण है कि उत्पाद गैर-कॉमेडोजेनिक है या नहीं। नॉन-कॉमेडोजेनिक टर्म हर उस स्किन केयर प्रोडक्ट पर लेबल होता है, जिसका टेस्ट होने के बाद यह प्रूवन होता है कि वह किसी तरह का पोर ब्लॉकेज नहीं करेंगे। ऑयली स्किन वालों को ब्लॉक पोर्स के कारण मुंहासों की शिकायत रहती है। इसलिए आपकी सनस्क्रीन भी नॉन-कॉमेडोजेनिक होनी चाहिए।
सनबर्न से बचना अलग बात है और यूवीए किरणों से बचना अलग बात है। सनस्क्रीन में एसफीएफ और PA+ दोनों हों, तो वह आपको ज्यादा प्रोटेक्शन देती है। PA+ का मतलब होगा कि वह सनस्क्रीन लोशन आपको नुकसानदायक यूवीए रेज से भी बचाएगा। PA के बाद ज्यादा + रेटिंग होगी, तो मतलब आपकी प्रोटेक्शन भी उतनी ही अच्छी होगी।
इसे भी पढ़ें :टैनिंग से बचने के लिए घर पर ये स्पेशल सनस्क्रीन बनाएं
जैसा कि हम जानते हैं कि सूर्य की किरणें दो प्रकार की होती हैं, यूवीए और यूवीबी। यूवीए किरणें उम्र के धब्बे और झुर्रियां पैदा करने के लिए जिम्मेदार होती हैं जबकि यूवीबी जलने का कारण बनती है। ब्रॉड-स्पेक्ट्रम सनस्क्रीन दोनों प्रकार के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करते हैं। यूवीए का माप पीए रेटिंग है जो प्लस संकेतों द्वारा निर्धारित किया जाता है और यूवीबी को एसपीएफ यानि सन प्रोटेक्शन फैक्टर में मापा जाता है।
इसे भी पढ़ें :Sunscreen Benefits: सनस्क्रीन लगाते वक्त न करें ये 5 बड़ी गलतियां
उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे आगे शेयर करने में हमारी मदद करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।