Room Heater Side Effects: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। सर्द हवाओं में कुछ देर भी टिकना मुश्किल हो रहा है। सर्द हवाओं से बचने के लिए लोग जहां घर से बाहर गर्म कपड़े, ओवरकोट पहन कर निकल रहे हैं तो घर में लोग रूम हीटर, ब्लोअर का इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसे हैं जो रात रात भर ब्लोअर और हीटर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि हीटर का इस्तेमाल आपके लिए कितना नुकसानदायक है। हेल्थ एक्सपर्ट भी जितना हो सके रूम हीटर अवॉइड करने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं रूम हीटर इस्तेमाल करने के क्या नुकसान हैं।
रूम हीटर इस्तेमाल करने के नुकसान (Room Heaters Can Have Negative Effects On Your Health)
- लंबे वक्त तक आप रूम में हीटर या ब्लोअर चाल कर रहते हैं तो कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ जाता है जिससे हृदय रोग से पीड़ित लोगों को सीने में दर्द हो सकता है। जिससे समस्या बढ़ सकती है।
- अगर आप गैस वाले हीटर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे नींद में मृत्यु का जोखिम अधिक होता है। कमरे में जरूरत से ज्यादा कार्बन मोनोऑक्साइड मस्तिष्क में रक्त की आपूर्ति को बाधित करता है जिससे रक्तस्राव हो सकता है और आपकी मृत्यु हो सकती है।
- हीटर में रहना आपको भले ही आरामदायक महसूस कराए लेकिन इससे आपकी त्वचा शुष्क हो सकती है। स्किन की नमी खत्म हो सकती है जिससे लालिमा, जलन और खुजली की समस्या हो सकती है।
यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल
- ह्यूमिडिटी कम हो जाती है इसके कारण आपकी आंखों में ड्राइनेस की समस्या हो सकती है,जिस वजह से आंखों में इरिटेशन,आंखों से पानी आना, खुजली और लालीमा की समस्या हो सकती है।
- रॉड वाले रूम हीटर संभावित आग दुर्घटनाओं का कारण बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें-सर्दियों में मुलेठी का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट से जानिए इसके फायदे और नुकसान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों