herzindagi
portfolio diet to lower cholesterol

क्या होती है पोर्टफोलियो डाइट, जिससे कोलेस्ट्रॉल और दिल के रोगों का जोखिम होता है कम ?

पोर्टफोलियो डाइट इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस डाइट की मदद से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल किया जा सकता है।
Editorial
Updated:- 2023-11-21, 18:46 IST

Portfolio Diet: वजन घटाने के लिए लोग कई तरह के डाइट प्लान को फॉलो करते हैं। जैसे कीटो डाइट, पेगन, पैलियो डाइट वगैराह वगैराह। वहीं इन दिनों एक खास तरह का डाइट काफी ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इसका नाम है पोर्टफोलियो डाइट। शायद आप इस डाइट का नाम पहली बार सुन रहे होंगे। दरअसल पोर्टफोलियो डाइट को खासतौर पर कोलेस्ट्रॉल और हार्ट डिजीज के जोखिम को कम करने के लिए बनाया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

पोर्टफोलियो डाइट के बारे में जानें सबकुछ (portfolio diet for cholesterol)

portfolio

पोर्टफोलियो डाइट एक खास तरह की डाइट है जिसे एक ब्रिटिश चिकित्सक डॉ.डेविड जे.ए. ने डिजाइन किया है। इसे पौधा आधारित डाइट के रूप में बनाया है। पोर्टफोलियो डाइट इस कॉन्सेप्ट पर है कि आप अपने आहार में कुछ खाद्य पदार्थों को ऐसे सामग्रियों से बदलें जो कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करते हैं और इससे  हार्ट हेल्थ प्रोमोट होता है। इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि मांस और डेयरी को सोया प्रोटीन जैसे टोफू,टेम्पेह,सोया दूध और सोया बेस्ड फूड आइटम से बदलें। आपके आहार में हर रोज कम से कम एक बार बादाम, अखरोट या पिस्ता जैसे पेड़ के मेवे शामिल होने चाहिए।

यह भी पढ़ें-कोलेस्ट्रॉल को काबू में रखेंगी तो नहीं होगा अल्जाइमर का खतरा

इसके अलावा पोर्टफोलियो डाइट में सॉल्युबल फाइबर से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है। जैसे फल सब्जी, ओट्स,अलसी, दाल को शामिल किया जाता है। घुलनशील फाइबर पानी को अवशोषित करता है और आपके पाचन में सुधार करते है,एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है।

portfolio diet for heart

पोर्टफोलियो डाइट मक्खन का इस्तेमाल करने के बजाय,प्लांट स्टेरोल्स से समृद्ध मार्जरीन का इस्तेमाल करने को प्रोत्साहित करता है। स्टेरोल्स आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल के अवशोषण को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें-अगर बढ़ रहा है कोलेस्ट्रॉल तो Expert के बताए ये टिप्स करेंगे मदद

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।