herzindagi
bad habits for digestive system

गट हेल्थ के लिए बुरी होती है ये चीजें, आज ही छोड़ें

हमारी कुछ आदतें असर में गट हेल्थ को नुकसान पहुंचाती हैं। अच्छी सेहत के लिए इन आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-04-21, 16:08 IST

कहते हैं कि लगभग सारी बीमारियों की शुरुआत हमारे पेट से ही होती है। अगर हमारा पाचन तंत्र हेल्दी है, खाना सही तरह से पच रहा है और डाइजेस्टिव सिस्टम में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है तो बीमारियां हमसे कोसो दूर रहती हैं। हमारा डाइजेस्टिव सिस्टम जटिल होता है और कई बार हम खुद नहीं समझ पाते कि किस तरह अपने डाइजेस्टिव सिस्टम का ख्याल रखें। बात अगर पाचन तंत्र की हो रही है तो यहां आंतों की हेल्थ की बात करना भी बहुत जरूरी है। आंते सिर्फ हमारे शरीर में खाना पचाने का काम नहीं करती हैं बल्कि ये शरीर से अनहेल्दी टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालती हैं।

कई बार जाने अनजाने में हम ऐसी कई चीजें कर बैठते हैं जो हमारी गट हेल्थ को नुकसान पहुंचाती हैं। अच्छी इम्यूनिटी, अच्छे डाइजेशन और मेंटल हेल्थ के लिए भी गट का हेल्दी होना जरूरी है। आंतों की सेहत के लिए किन आदतों को तुरंत छोड़ देना चाहिए, डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है, आइए जानते हैं।

स्लीप साइकिल का सही न होना

worst habits that cause unhealthy gut

अच्छी और पूरी नींद, हमारी सेहत के लिए बहुत जरूरी होती है। अगर हमारी स्लीप साइकिल हेल्दी नहीं है तो इससे पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं। पेट में जलन, एसिडिटी और पेट का सही तरह से साफ न होना, नींद की कमी इन सब परेशानियों की वजह बन सकती है। गट हेल्थ पर भी नींद के अनियमित पैटर्न का बुरा असर पड़ता है।

खाना सही तरह से न चबाना

खाना अच्छी तरह चबाकर खाना चाहिए, यह बात हम सभी जानते हैं। लेकिन भागदौड़ में हम अक्सर खाने को बिना सही से चबाए जल्दी-जल्दी खा लेते हैं। खाने को सही तरह से न चबाने पर पेट से जुड़ी समस्याएं होना आम हैं। अच्छी गट हेल्थ के लिए भी खाने को आराम से और सही तरह से चबाकर खाएं।

यह भी पढ़ें-Bloating Problem: ब्लोटिंग की समस्या को कम करेंगे ये फू्ड्स, जरूर करें डाइट में शामिल

शारीरिक गतिविधि का कम होना

अच्छी सेहत के लिए हमारा फिजिकली एक्टिव होना बहुत जरूरी है। जब हम अधिक वक्त तक बैठे रहते हैं, फिजिकली एक्टिविटी न के बराबर करते हैं तो यह हमारी गट हेल्थ को बहुत नुकसान पहुंचाता है। इसलिए अपने डेली रूटीन में खेल, व्यायाम, योग या अन्य कोई इसी तरह की गतिविधि को शामिल करें।

यह भी पढ़ें- गट हेल्थ का ख्याल रखने के लिए एक्सपर्ट के बताए यह टिप्स अपनाएं

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Dt.Radhika Goel (@dt.radhikagoel)

खाने से पहले ज्यादा पानी पीना

habits that are bad for gut health

अच्छे स्वास्थ्य के लिए पानी अधिक पीना चाहिए, यह बात हम सभी जानते हैं। लेकिन पानी किस समय पीना है, ये भी बहुत जरूरी है। एक्सपर्ट की मानें तो खाना खाने से पहले ज्यादा पानी पीना गट हेल्थ के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। (दिन में कितना पानी पीना चाहिए)

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।