herzindagi
Bug bites treatment

शरीर के किसी भी हिस्से में कीड़े के काटने पर एसेंशियल ऑयल लगाना कितना सही? जानें क्या कहती है रिसर्च

यदि आपको किसी बरसाती कीड़े ने काट लिया है तो बता दें कि कुछ एसेंशियल ऑयल्स आपके बेहद काम आ सकते हैं। इन्हें लगाकर आप कीड़े के काटने के बाद उठने वाले दर्द और सूजन से राहत पा सकते हैं। जानते हैं...
Editorial
Updated:- 2025-08-14, 17:48 IST

बरसात के मौसम में कई कीड़े पैदा हो जाते हैं। ऐसे में जब ये काट लेते हैं तो व्यक्ति को काफी दर्दनाक स्थिति का सामना करना पड़ता है। बता दें, हमारे आसपास कुछ ऐसे एसेंशियल ऑयल हैं, जिनका इस्तेमाल यदि प्रभावित स्थान पर किया जाए तो इससे कीड़े काटने के बाद होने वाली समस्या से राहत मिल सकती है। इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि कौन से एसेंशियल ऑयल्स कीड़े काटने के बाद होने वाले दर्द से राहत दिला सकते हैं। 

कीड़े काटने पर क्या लगाएं? 

  • बता दें कि तुलसी का तेल आपके बेहद काम आ सकता है। इसके एंटी बैक्टीरियल और एंटी माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। ये दोनों गुण न केवल इन्फेक्शन को दूर करते हैं बल्कि इसके अंदर पाए जाने वाले एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी कीड़े के काटने के बाद होने वाली सूजन को रोकने में मददगार हैं। इससे संबंधित रिसर्च भी सामने आई है जो ये बताती है कि तुलसी के अंदर एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। 

oil for bug bite

  • रोजमेरी ऑयल भी आपके बेहद काम आ सकता है। बता दें कि 2011 की स्टडी के मुताबिक, रोजमेरी के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। ऐसे में यदि प्रभावित स्थान पर रोजमेरी तेल लगाया जाए तो इससे तुरंत राहत मिल सकती है और दर्द से भी छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें - मानसून में घर बना कीड़ों का अड्डा? अपनाएं थाली ट्रिक...एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पाएंगे Insects

  • यदि आपको कीड़ा काट ले तो उस स्थान पर आप टी ट्री ऑयल भी लगा सकते हैं। टी ट्री तेल में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो न केवल इन्फेक्शन को दूर कर सकते हैं बल्कि ये खुजली की समस्या को भी दूर करने में उपयोगी है।
  • आप प्रभावित स्थान पर कपूर का तेल भी लगा सकते हैं। बता दें कि कपूर का तेल न केवल पेन को कम करने में उपयोगी है बल्कि कीड़े काटने के बाद यदि आपको सूजन हो गई है तो इससे भी राहत दिला सकता है। 

bug bite treatment

  • लैवेंडर का तेल भी एक बेहद उपयोगी तेल माना गया है। ये कीड़े के काटने के बाद होने वाली दिक्कतों से राहत दिलाता है। बता दें कि इससे जुड़ी रिसर्च बताती है कि इस तेल के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। ऐसे में यदि आप कीड़े के काटने से परेशान हैं तो प्रभावित स्थान पर ये तेल लगा सकते हैं और अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - नीम के तेल से इन 5 बीमारियों की होगी छुट्टी

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।