herzindagi
How to change food habits of kids

होममेड फूड नहीं खाता बच्चा, तो अपनाएं यह आसान ट्रिक्स

अगर आपका बच्चा घर का बना हुआ खाना नहीं खाता है तो आप इन आसान तरीकों को अपनाकर उसे होममेड फूड खिला सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2022-09-17, 09:00 IST

बच्चे अक्सर ऐसा भोजन करना अधिक पसंद करते हैं, जो उन्हें टेस्टी लगता हो। अधिकतर बच्चे घर के बने खाने से दूरी बनाते हैं और हर दिन पैकेज्ड जंक फूड जैसे चिप्स, केक, ब्रेड, पेस्ट्री, चॉकलेट, टॉफी आदि खाते हैं। इतना ही नहीं, अपने दिन के मेन मील्स में भी वह घर का बना खाना खाने के बजाय बाजार का खाना या फिर जंक फूड जैसे इंस्टेंट नूडल्स, पिज्जा, बर्गर, मोमोज और रोल आदि खाना पसंद करते हैं। उनकी यह फूड हैबिट्स उनके शारीरिक और मानसिक विकास को भी प्रभावित करती हैं।

आज के समय में अधिकतर बच्चे कम उम्र में ही मोटापा, मधुमेह और आंखों की कमजोरी जैसी कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं। इनके पीछे एक प्रमुख कारण उनका आहार है। अगर बच्चे घर का बना स्वस्थ और पौष्टिक आहार नहीं खाएंगे तो इससे उनके अस्वस्थ होने की संभावना भी कई गुना बढ़ जाएगी। हो सकता है कि आपका बच्चा भी होममेड फूड खाने में आनाकानी करता हो। तो ऐसे में आप इन टिप्स को फॉलो करके उसे घर का बना हेल्दी फूड खाने के लिए प्रोत्साहित कर सकती हैं-

बदलें अपनी आदत

अगर आप बच्चों की फूड हैबिट्स को बदलना चाहती हैं तो सबसे पहले आपको अपनी आदतों में भी बदलाव करना होगा। कुछ महिलाएं जब कभी बाहर जाती हैं तो लौटते समय बाजार में ही खाना खाती हैं। ऐसे में बच्चों को भी बाहर खाना खाने की आदत पड़ जाती है। इसलिए कोशिश करें कि आप घर से खाना खाकर जाएं या फिर उसे पैक करके लेकर जाएं। अगर यह संभव नहीं है तो आप खाने की तैयारी करके जाएं। इससे आप अपनी बाहर खाने की आदत को कण्ट्रोल कर पाएंगी। जब आप खुद में बदलाव करेंगी तो इससे बच्चे में स्वभाव में भी परिवर्तन आएगा।

baby food habits

इसे जरूर पढ़ें- बच्चों के स्‍वास्‍थ्‍य के जुड़ी इन 3 जरूर बातों का रखें ख्‍याल

खाने में शामिल करें कई कलर

कहते हैं कि हम पहले अपनी आंखों से खाते हैं। मसलन, अगर खाना देखने में अच्छा होता है तो हर कोई उसे एक बार अवश्य ट्राई करना चाहता है। यही नियम बच्चों पर भी लागू होता है। आप बच्चे की प्लेट में कई कलर्स को शामिल करने का प्रयास करें। इसके अलावा आप खाने को कुछ खास आकार देकर भी इन्हें खाने में रुचि जगा सकते हैं।(थाली में रखें खाने की ये चीज़ें)

food habits to be changed for kids

बच्चे के खाने का समय फिक्स करें

अगर आप बच्चों के खाने का समय तय करेंगे तो उन्हें रोज एक ही समय पर भूख लगेगी और होममेड फूड खाना उनकी आदत का हिस्सा बन जाएगा। लेकिन अगर उनके खाने का समय निश्चित नहीं होगा तो वे दिन भर कुछ न कुछ खाते रहेंगे और फिर खाने के समय उन्हें भूख नहीं लगेगी। जिससे वह बाहर का खाना खाने के प्रति अधिक आकर्षित होंगे।(बच्चों के लिए रेसिपीज)

baby and food

फैमिली मील पर दें जोर

अगर आपके परिवार में हर कोई अलग-अलग खाना खाता है, तो बच्चों को होममेड फूड खिलाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आपका पूरा परिवार एक साथ बैठकर खाना खाएगा तो यकीनन बच्चा भी बिना नखरे के खाना खाएगा और धीरे-धीरे उसे होममेड फूड खाने की आदत पड़ेगी। इसलिए, कोशिश करें कि आप सभी कम से कम डिनर तो एक साथ ही करें।

इसे जरूर पढ़ें- पांच से दस साल तक की उम्र के बच्चों को अवश्य खिलाएं ये फूड्स

बनाएं नई डिशेज

बच्चे अक्सर एक ही तरह का खाना खाकर बोर हो जाते हैं और इसलिए उनका आकर्षण बाहर के खाने पर अधिक होता है। इसलिए उन्हें नई-नई डिशेज बनाकर खिलाएं। ऐसे में बच्चे को हमेशा कुछ नया टेस्ट मिलेगा। जिससे वह घर के खाने के प्रति अधिक आकर्षित होगा। आप इंटरनेट पर कई हेल्दी और टेस्टी फूड रेसिपी देखकर उसे बनाएं।

तो अब आप भी इन टिप्स को अपनाएं और अपने बच्चे को होममेड फूड खिलाकर उसके स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।