herzindagi
image

बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, बचाव के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के ये उपाय

कोरोना के मामले देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे बचाव के लिए सिर्फ मास्क जरूरी नहीं है। इसके अलावा आप इन 8 उपायों को अपना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-02, 15:23 IST

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस की दस्तक हो गई है। एक्टिव केसेस की संख्या 3783 पहुंच गई है। केरल में सबसे ज्यादा 1400 मामले हैं, वहीं महाराष्ट्र में 485 और दिल्ली में 436 एक्टिव केसेस हैं और जानकारी के मुताबिक अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वक्त आ गया है कि इससे बचाव के लिए उपाय अपनाए जाएं। इसके लिए सिर्फ मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग ही काफी नहीं है। अगर आपकी इम्यूनिटी मजबूत नहीं होगी, तो आप वायरस की चपेट में आ सकते हैं। इस वजह से हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। इस बारे में हमारे साथ जानकारी साझा कर रही है डाइट एक्सपर्ट रामिता कौर

कोरोना से बचने के लिए क्या करें?

covid cases are rising follow these tips to protect yourself

  • हर सुबह नारियल या तिल के तेल से ऑयल पुलिंग करें। इससे मुंह के बैक्टीरिया काम होते हैं और यह आपके रेस्पिरेटरी सिस्टम को संक्रमण से बचाता है।
  • सुबह खाली पेट गिलोय, कच्ची हल्दी और काली मिर्च का काढ़ा पिएं। इससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। शरीर को संक्रमण से लड़ने की ताकत मिलती है।
  • रोजाना लहसुन की एक काली का सेवन करें। इसमें नेचुरल एंटीबायोटिक होता है, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में कारगर होता है।
  • दिनभर में तुलसी का पानी जरूर पिएं। इसमें एंटीवायरस और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर पीना फायदेमंद साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें-बरगद का दूध बताशे में डालकर खाने से क्या होता है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

  • अदरक और अजवाइन को पानी में डालकर भाप लेने से नाक और गले की सफाई होती है और वायरस के संक्रमण का खतरा कम होता है।
  • हल्दी, दालचीनी, और अश्वगंधा जैसे तत्वों से बना पाउडर रोज खाएं। इससे भी इम्यूनिटी मजबूत होती है।
  • कीवी, संतरा, आंवल अमरूद और शिमला मिर्च जैसे खाद्य पदार्थ एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं।
  • कद्दू के बीज, चना, दालें, काजू पालक और बादाम जिंक के अच्छे स्रोत हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

यह भी पढ़ें-स्मैली फार्ट, खट्टी डकारे और पेट में फंसी गैस दिन भर करती है आपको परेशान, इन 2 देसी नुस्खों से मिलेगा आराम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।