शिमला मिर्च एक बेहद बेहतरीन सब्जी है,ये कई तरह के होते हैं जैसे लाल पीले,लेकिन हमलोग सिर्फ हरी वाली शिमला मिर्च पर ज्यादा तवज्जो देते हैं। रेड और पीला शिमला मिर्च भी इस्तेमाल होता है लेकिन किसी खास मौके पर या किसी खास खाने में ही डाला जाता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में लाल और पीले शिमला मिर्चों के कुछ ऐसे फायदे बताएंगे जिसे सुनकर आप हमेशा ही इन्हें डाइट में शामिल करेंगे। इस बारे में हमें हेल्थ एक्सपर्ट लवनीत बत्रा ने जानकारी साझा की है, तो चलिए जानते हैं रंगीन शिमला मिर्चों को अपनी डाइट में शामिल करने से क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं।
डाइट में Red-Yellow शिमला मिर्च शामिल करने से क्या होता है?
अगर आप की इम्युनिटी कमजोर है, आप बार-बार बीमार पड़ते हैं तो आपको लाल या पीले शिमला मिर्च को डाइट में शामिल करना चाहिए, क्योंकि यह विटामिन सी का सबसे बढ़िया स्रोत है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इसमें संतरे से भी ज्यादा विटामिन सी होता है। इस वजह से यह आपकी इम्यूनिटी को काफी ज्यादा बूस्ट कर सकता है, जिससे आप खांसी, सर्दी और इंफेक्शन से बच सकते हैं। खास करके सर्दियों के मौसम में जिनकी इम्यूनिटी कमजोर होती है वह बार-बार बीमार पड़ते हैं, ऐसे में अगर आप इन्हें डाइट में शामिल करते हैं तो आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं ।
लाल और पीले शिमला मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो हमारे शरीर को मुक्त कणों से बचाते हैं। बता दें कि यह फ्री रेडिकल्स शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं, उम्र से पहले बुढ़ापे का कारण बनते हैं। इससे लॉन्ग टर्म डिजीज की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें-देर रात डिनर करने से हार्मोन्स पर क्या असर होता है?
इसमें फ्लेवेनॉइड और फाइटोकेमिकल्स होते हैं जो रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। कोलेस्ट्रॉल को काम करते हैं और इस तरह से यह दिल की सेहत का ख्याल रखते हैं।
इससे स्किन को भी फायदेमंद होता है। क्यों यह कोलेजन उत्पादन में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें-Year Ender: साल 2024 में सेहतमंद रहने के लिए लोगों ने डाइट में शामिल करें ये नट्स, मिले कई फायदे
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों