ये बात तो हम सभी जानती हैं कि ज्यादातर बीमारियों के इलाज के लिए प्राकृतिक घरेलू तरीके और देसी औषधि बेहद ही फायदेमंद होते हैं। और जब हम आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में बात करते हैं तो हमारे दिमाग में सबसे पहले बाबा रामदेव का नाम आता हैं। बाबा रामदेव के बारे में भला कौन नहीं जानता है। उन्हीं की बदौलत आज महिलाएं खुद को लेकर इतनी जागरूक दिखाई देती हैं कि सुबह-सुबह पार्क में वॉक और योग करती दिख जाती हैं। आप ये भी जानती ही हैं कि बाबा रामदेव बीमारियों के इलाज के लिए देसी घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक दवा इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
जब कभी योगा, देसी नुस्खे और आयुर्वेदिक दवाओं के बारे में बात की जाती है तब बाबा रामदेव का नाम जरूर लिया जाता है। जी हां बाबा रामदेव योग सिखाने के साथ-साथ बीमारियों के इलाज के लिए प्राकृतिक औषधि इस्तेमाल करने के लिए आपको जागरूक करते है। चाहे मोटापा कम करना हो या बढ़ाना या फिर ब्लड प्रेशर, शुगर, बवासीर को कंट्रोल करना या कब्ज, पीरियड्स की समस्या, लिवर, किडनी या कोई और हेल्थ प्रॉब्लम, आप घर बैठे घरेलू और आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल कर इसका ट्रीटमेंट कर सकती हैं। आइए ऐसे की कुछ टिप्स के बारे में जानें जिनके बारे में अक्सर बाबा बताते रहते हैं।
Read more: जब जल जाए जीभ, तो तुरंत अपनाएं ये 5 उपाय!
बाबा रामदेव एलोवेरा को अमृत मानते हैं। उनके अनुसार एलोवेरा हेल्थ प्रॉब्लम्स के साथ-साथ आपकी स्किन और बालों के लिए भी बहुत अच्छा होता है। एलोवेरा जैल का नियमित लेने से आपकी चेहरे और बॉडी की स्किन अच्छी रहती है और साथ ही यह एसिडिटी, शुगर की बीमारी और अर्थराइटिस की बीमारी में भी राहत देता है। बालों का झड़ना रोकने के लिए एलोवेरा और आंवला जूस बनाकर बालों पर लगाने से बहुत फायदा होता है।
बाबा गाय के घी को माइग्रेन के दर्द के लिए रामबाण की तरह मानते हैं। उनका कहना हैं कि सिर में दर्द होने पर कुछ देर अनुलोम विलोम करने से दर्द कम होने लगता है और अगर आपको आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करना हैं तो आप अपनी नाक में गाय का घी या बादाम रोगन की एक-एक बूंद रोजाना नाक में डालें। कुछ ही दिनों में आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा।
आपने रामदेव बाबा को अक्सर यह कहते हुए सुना होगा कि हार्ट ब्लॉकेज या दिल से जुड़ी कोई भी बीमारी के लिए लौकी का जूस बहुत ही फायदेमंद होता है। जी हां हार्ट प्रॉब्लम के लिए वह लौकी को बेस्ट मानते हैं। हार्ट की प्रॉब्लम से बचने के लिए एक ग्लास लौकी का जूस, 7 पत्ते पुदीने, 7 तुलसी के पत्ते और 3-5 काली मिर्च डालकर पीने से काफी फायदा होता है। इस उपाय को नियमित रूप से करने से कोलेस्ट्रॉल भी कंट्रोल होता है और हीमोग्लोबिन भी बढ़ता है। बस एक बात का ध्यान रखें कि लौकी कड़वी नहीं होनी चाहिए।
अजवायन औषधीय गुणों का भंडार है, तभी तो किचन के साथ-साथ आयुर्वेद में भी इसका खूब इस्तेमाल किया जाता है। बाबा रामदेव को हमने उनके कार्यक्रम के दौरान यह कहते सुना हैं कि अजवाइन न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि यह आपको पेट से जुड़ी की बीमारियों को भी दूर रखने में मदद करता है। अजवाइन की तरह ही अगर इसका पानी रोज सुबह खाली पेट पिया जाए तो यह पूरी बॉडी के लिए लाभदायक होता है। साफ अजवायन का बारिक चूर्ण बनाकर उसे 3 ग्राम की मात्रा में दिन में दो बार छाछ के साथ लेने से पेट के कीड़े भी दूर हो जाते है।
गाय का हर प्रोडक्ट इंसान के लिए वरदान है। गौमूत्र का नाम सुनकर कई लोगों की नाक-भौं सिकुड़ जाती हैं, लेकिन वे ये नहीं जानते कि गौमूत्र के नियमित सेवन से बडे़-बडे़ रोग तक दूध हो जाते हैं। इसमें नाइट्रोजन, कॉपर, फॉस्फेट, यूरिक एसिड, पोटैशियम, यूरिक एसिड, क्लोराइड और सोडियम पाया जाता है। गौमूत्र से लगभग 108 रोग ठीक होते हैं। गौमूत्र के इस्तेमाल से से छोटे-से छोटे रोग से लेकर बड़े-बड़े रोग जैसे दिल की बीमारी, डायबिटीज, कैंसर, टीबी, मिर्गी, एड्स और माइग्रेन आदि को भी ठीक किया जा सकता है। बॉडी में करक्यूमिन नाम के तत्व की कमी होती है तभी बॉडी में कैंसर रोग आता है। गौमूत्र में यही करक्यूमिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
तो देर किस बात की बाबा रामदेव के कुछ उपाय आप भी अपनाकर हेल्दी रह सकती हैं।
एलोवेरा कैसे आपके पेट की समस्याओं के लिए रामबाण की तरह काम करता है। जानने के लिए इस वीडियो को जरूर देखें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।