Ziddi Girls Trailer: बोल्ड कॉलेज ड्रामा 'जिद्दी गर्ल्‍स' का ट्रेलर आउट...रोमांस और मस्ती से भरपूर है ये OTT Series

Ziddi Girls Trailer Out: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जल्दी ही बोल्ड कॉलेज ड्रामा 'जिद्दी गर्ल्‍स' स्ट्रीम होने वाली है। दिल्ली के फेमस कॉलेज की 4 जेन-जी लड़कियों की ये कहानी शानदार है। इसकी स्ट्रीमिंग इंडिया ही नहीं बल्कि 240 देशों में होने वाली है। आइए जानें, कब से स्ट्रीम होगी ओटीटी सीरीज 'जिद्दी गर्ल्‍स'...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-18, 10:45 IST
Ziddi Girls Trailer Out

Amazon Prime New OTT Series Ziddi Girls Story: ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की मच अवेटेड ओरिजिनल सीरीज जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। सीरीज में रोमांस, ड्रामा, मस्ती सबकुछ एक साथ नजर आने वाला है। दिल्ली के फेमस कॉलेज की 4 जेन-जी लड़कियों पर बनी ये कहानी सबसे हटकर है। प्रीतिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड के बैनर तले बनी इस सीरीज को रंगिता प्रीतिश नंदी और इशिता प्रीतिश नंदी ने क्रिएट किया है। वहीं, इसे शोनाली बोस ने डायरेक्ट किया है। ये सीरीज जेनरेशन ज़ी के रिश्तों की परिभाषा को बयां करने वाली है। प्‍यार, दोस्‍ती और अपने हक की आवाज पर ये कहानी 4 लड़कियों की है, जो दिल्ली के एक सबसे फेमस कॉलेज में एडमिशन लेती हैं और फिर आता है इनकी जिंदगी में एक नया ट्विस्‍ट। नियमों से आजाद होने के लिए ये क्या करने वाली हैं, इसके लिए तो आपको सीरीज देखनी पड़ेगी। आइए जानें, क्या है जिद्दी गर्ल्स की कहानी...

जिद्दी गर्ल्स का ट्रेलर

सीरीज में मस्ती, चैलेंज और इमोशनल उतार-चढ़ाव एक साथ देखने को मिलने वाला है। सीरीज में मैटिल्डा हाउस यानी एमएच कॉलेज की दुनिया दिखाई गई है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बेखौफ जनरेशन इस कॉलेज में एंट्री लेती है और यहां के पुराने नियमों को तोड़ते हुए उनमें बदलाव लाने की कोशिश करती है। ट्रेलर में स्ट्रेस और मस्ती सबकुछ है। कहानी में दोस्ती की मिसाल भी देखने को मिलने वाली है।

कब से स्ट्रीम होगी जिद्दी गर्ल्स?

सीरीज में अतिया तारा नायक, उमंग भदाना, ज़ैना अली, दिया दामिनी और अनुप्रिया करौली जैसी एक्ट्रेसेस नजर आने वाली हैं। सिमरन, नंदिता दास, नंदीश सिंह संधू, लिलेट दुबे और रेवती जैसे एक्टर्स भी इस शानदार कहानी में अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले हैं। जिद्दी गर्ल्स सीरीज 27 फरवरी 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म Prime Video पर स्ट्रीम होने वाली है। इसे हिंदी में इंग्लिश सबटाइट्स के साथ रिलीज किया जाएगा।

जिद्दी गर्ल्स की कहानी को भारत ही नहीं बल्कि 240 देशों में स्ट्रीम किया जा रहा है। इसे फिलहाल 8 एपिसोड के साथ स्ट्रीम किया जाएगा।

डायरेक्‍टर ने कही ये बात

जिद्दी गर्ल्स सीरीज की डायरेक्‍टर शोनाली बोस ने कहा, "यह सीरीज केवल कॉलेज ड्रामा नहीं है बल्कि यह इस दौर की युवा महिलाओं की सच्ची कहानी है। यह बिना किसी बनावट की झलक है। हर करेक्टर को हमने बहुत ही बारीकी से गढ़ा है। इन लड़कियों का सफर दोस्ती, महत्वाकांक्षाओं और निजी संघर्षों की वास्तविक है।"

यह भी देखें- इन 5 वजहों से हर मर्द को देखनी चाहिए सान्या मल्होत्रा की फिल्म Mrs.

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Amazon Prime

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP