अमेरिकी कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया ED, EA और RD के बारे में कितना जानती हैं आप?

American College Application Process: अमेरिका में एडमिशन लेने से पहले यहां का एप्लीकेशन प्रोसेस समझना बेहद जरूरी है। दरअसल, एप्लिकेशन के दौरान यहां कई सारे स्टेप्स को फॉलो करने होते हैं, जिन्हें जानना जरूरी है। इनमें EA, ED और RD ऐसे टर्म हैं, जिनके बारे में जानना बेहद जरूरी है।
US Application Process

US Application Process: अमेरिका के कॉलेज से अपनी पढ़ाई करने के बारे में अगर आप भी सोचते हैं, तो आपको वहां एडमिशन लेने से पहले अलग-अलग एप्लिकेशन प्रोसेस को समझना बहुत जरूरी है। उसी के आधार पर आप वहां एडमिशन ले सकते हैं। कहीं दाखिल लेने में आवेदन की आखिरी तारीख मायने रखती हैं और हर कॉलेज में एडमिशन की एक निश्चित टाइमलाइन होती है। ऐसे में, इन तारीखों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।

अमेरिकी कॉलेज में एप्लिकेशन जमा करने के लिए कई तरह के आखिरी तारीख दिए जाते हैं। इनमें 'अर्ली डिसिजन' (ED),'अर्ली एक्शन' (EA) और 'रेगुलर डिसिजन' (RD) शामिल हैं। दरअसल, यह कुछ टर्म हैं, जिसे अमेरिकी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले समझ लेना बेहद जरूरी है। तो चलिए हम आपको इन टर्म्स के बारे में आगे विस्तार से बताते हैं।

'अर्ली डिसिजन' (ED) क्याहै?

American college admission

अमेरिकी कॉलेज में एडमिशन लेने का मन जो छात्र पहले से ही बना चुके होते हैं और वह जल्द से जल्द कॉलेज ज्वाइन करना चाहते हैं, तो उनके लिए 'अर्ली डिसिजन' एप्लिकेशन होता है, जिसे शॉर्ट में ED कहते हैं। इसके तहत अप्लाई सिर्फ वही कैंडिडेट करते हैं, जो इस बात को स्वीकार करते हैं कि एडमिशन लेने के बाद वह उसी कॉलेज में पढ़ेंगे। साथ ही, यदि अन्य किसी कॉलेजों में आवेदन दिए हों, तो उन्हें वपास लेना पड़ेगा। ED के जरिए छात्र की गंभीरता का पता चलता है कि वह संस्थान में एडमिशन लेने के लिए कितना उत्सुक है।छात्रों को इसके तहत समय से पहले ही एडमिशन पर जवाब मिल जाता है।

इसे भी पढ़ें-कॉमर्स में करने वाले हैं 12वीं पास? इन 6 ग्रोइंग फील्ड में बना सकते हैं करियर

'अर्ली एक्शन'(EA)क्या है?

american college admission process

यूएस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए एक टर्म काफी मशहूर है और वह 'अर्ली एक्शन' (EA) है। इसके जरिए छात्रों को ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है। EA, उन छात्रों के लिए खास विकल्प होता है, जो कई सारे कॉलेजों में एडमिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं और किसी भी संस्थान में दाखिले के लिए तैयार हैं। अर्ली एक्शन के तहत एप्लिकेशन पर जल्द फैसला दिया जाता है कि अप्लाई करने वाले छात्र को उस कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा या नहीं। EA की सुविधा देने वाले कई कॉलेज छात्रों को अपनी रुचि दिखाने का भी मौका देते हैं। इसके तहत स्टूडेंट को कई सारे कॉलेजों में अप्लाई करने और वित्तीय सहायता की तुलना करने की इजाजत दी जाती है।

इसे भी पढ़ें-घर बैठे विदेशी कंपनी में करना चाहती हैं जॉब? तो लाखों की सैलरी वाली ये नौकरियां हैं बेहतरीन ऑप्शंस

'रेगुलर डिसिजन'(RD) क्या है?

what is ed process to get admission

'रेगुलर डिसिजन' (RD) अमेरिका के ज्यादातर कॉलेजों में अप्लाई करने का एक स्टैंडर्ड तरीका है। इसके तहत छात्रों को सोच-समझकर फैसला लेने के लिए पर्याप्त समय दिया जाता है। इसमें एप्लीकेशन भेजने की प्रोसेस भी अन्य की अपेक्षा देर से शुरू होती है। साथ ही, छात्रों को मजबूत प्रोफाइल बनाने, रिकमेंडेशन लेटर इकट्ठा करने और अन्य डिटेल्स जमा करने का अच्छा खासा समय मिल जाता है।'अर्ली डिसिजन' और 'अर्ली एक्शन' से बिल्कुल अलग रेगुलर डिसिजन के तहत छात्रों को एडमिशन ले के लिए किसी कॉलेज का चयन करने से पहले सभी ऑप्शन पर विचार करने का समय मिलता है।

इसे भी पढ़ें-बोर्ड एग्जाम के बाद फ्री में विदेश जाकर करनी है पढ़ाई? तो जान लें ये 4 तरीके

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP