कॉमर्स में करने वाले हैं 12वीं पास? इन 6 ग्रोइंग फील्ड में बना सकते हैं करियर

12वीं के बाद किस फील्ड में करियर बनाया जाए, इसे लेकर कंफ्यूजन होना बहुत आम बात है। ऐसे में हम यहां कॉमर्स से 12वीं करने के बाद किस-किस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है, इस बारे में डिटेल से बता रहे हैं।
career options after 12th commerce

12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए लगभग सभी बोर्ड्स की डेटशीट अनाउंस कर दी गई है। स्टूडेंट्स फिलहाल 12वीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन, 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद किस फील्ड में करियर बनाना है इसकी भागमभाग शुरू हो जाएगी।

बोर्ड एग्जाम के बाद कई स्टूडेंट्स कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर किस फील्ड में करियर बनाना फायदेमंद हो सकता है। यह कंफ्यूजन होना बहुत आम है, लेकिन इसे दूर करना बहुत जरूरी होता है। यही वजह है कि आज हम उन ग्रोइंग फील्ड्स के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनमें कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स अपना करियर बना सकते हैं। अगर आप भी 12वीं के बाद किस फील्ड में करियर बनाया जाए, इसे लेकर कंफ्यूज हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद इन फील्ड्स में बना सकते हैं करियर

career options after 12th

कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA)

कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद इस प्रोफेशनल कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कराता है, जिसे तीन स्टेज में डिवाइड किया गया है। कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट में फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनेल स्टेज होते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक सर्टिफाइड कॉस्ट अकाउंटेंट बन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 90 से ज्यादा मार्क्स दिलाने में काम आएंगे ये टिप्स, अभी से ऐसे करें तैयारी

सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर (CFP)

अगर आपको थोड़ी-सी भी दिलचस्पी पर्सनल फाइनेंस और वेल्थ मैनेजमेंट में है, तो आपके लिए सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता है। इस कोर्स को करने के लिए टैक्स पॉलिसी और इनवेस्टमेंट की जानकारी होनी चाहिए। सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर बनने के लिए स्टूडेंट्स को फाइनेंशियल प्लानिंग स्टैंडर्ड्स बोर्ड ऑफ इंडिया से सर्टिफिकेट की जरूरत होती है।

चार्टेड अकाउंटेंट

how to do CA after 12th class

यह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया कराता है। यह कॉमर्स स्टूडेंट्स के बीच का काफी पॉपुलर प्रोफेशनल कोर्स है। इसे करने के बाद आप चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में अपनी प्रैक्टिस खुद कर सकते हैं और या फिर किसी इंडियन, मल्टी नेशनल या ऑडिट फर्म में नौकरी भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए 12वीं के बाद एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट देना होता है, उसी के बाद चार्टेड अकाउंटेंट की आगे की पढ़ाई की जा सकती है। (CA बनने के लिए चाहिए ये योग्यताएं)

इसे भी पढ़ें: बार-बार पढ़ने के बाद भी भूल जाते हैं सवाल? इन टिप्स से ऐसे करें स्टडी, बोर्ड परीक्षा में नहीं होगी परेशानी

डिप्लोमा इन मार्केटिंग

कॉमर्स के स्टूडेंट्स 12वीं के बाद डिप्लोमा इन मार्केटिंग भी कर सकते हैं। इस फील्ड में एसईओ, कंटेंट राइटिंग, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, लीड नजरेशन, एनालिटिक्स, ब्रांड मैनेजमेंट जैसी सबफील्ड्स को कवर किया जा सकता है। यह कोर्स ग्रेजुएशन के बाद करने से आपके सीवी को बढ़ाया जा सकता है।

डिप्लोमा इन मैनेजमेंट

अगर आपको बिजनेस मैनेज करना पसंद है, तो यह कोर्स आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस कोर्स को दौरान ऐसी तकनीकी बातें पढ़ाई और सिखाई जाती हैं, जो अपना बिजनेस बनाने या आगे बढ़ाने के लिए भी फायदेमंद हो सकती हैं। इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद आप किसी कंपनी में मैनेजमेंट लेवल की नौकरी भी कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग

समय के साथ-साथ जिस तरह से डिजिटली सभी काम हो रहा है, वैसे-वैसे डिजिटल मार्केटिंग हर कंपनी के लिए जरूरी होता जा रहा है। हर कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग के लिए पोस्ट होती है, जो सोशल मीडिया, कंटेंट क्रिएशन और ऑनलाइन मार्केटिंग देखते हैं। अगर आपको इन सब में रूचि है, तो यह एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है। (डिजिटल मार्केटिंग में कैसे बना सकते हैं करियर?)

डिजिटल मार्केटिंग के अवाला आप ई-कॉमर्स को भी अपना करियर ऑप्शन रख सकती हैं। ई-कॉमर्स में प्रोडक्ट सेलिंग से लेकर प्रोडक्ट को प्रमोट करने जैसी चीजें शामिल होती हैं। यह एक ग्रोइंग सेक्टर है।

कॉमर्स से 12वीं पास करने के बाद किन-किन फील्ड्स में करियर बनाया जा सकता है, यह तो आप समझ ही गए होंगे। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP