'बिग बॉस ओटीटी 3' जब से शुरू हुआ है, तब से ही यह शो सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो में आया हुआ हर कंटेस्टेंट्स खास है। इस बार शो में यूट्यूबर अरमान मलिक दोनों पत्नियों के साथ घर में आए थे। ऐसे में लोग उनको लेकर तरह- तरह की बातें कर रहे हैं। घर से बाहर आने के बाद पायल ने सभी को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पायल ने अरमान पर लगाए आरोप
अरमान मलिक ने जब कृतिका मलिक से शादी रचाई थी तो उस दौरान पायल काफी ज्यादा नाराज हो गई थी। इस बात का खुलासा खुद पायल ने शो के दौरान किया है। पायल ने घर छोड़कर जाने का भी फैसला किया था। हालांकि बाद में अरमान मलिक के समझाने के बाद पायल ने कृतिका को स्वीकार कर लिया। बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट भी उनकी यह कहानी सुनकर काफी हैरान है।
शिवानी के बालों में पड़े जूं
Bigg Boss ne yeh Bahut galat kiya Shivani Kumari ke sath ...
— Bigg Boss 18 live (@Biggboss18live) July 2, 2024
Bigg Boss ne Shivani ke liye medicated oil bheja balo me juu(lice ) ke liye .. or kaha ki pure ghar me bata doo saavdhaan kardo ..
Ye to seedha seedha mudda banake embarass kiya jaraha hai Shivani ko sab mzak udare h pic.twitter.com/XGAv0ry26s
शो के नया प्रोमो में देखा गया है कि बिग बॉस कृतिका को बुलाते हैं और उन्हें जुएं खत्म करने वाले प्रोडक्ट्स देते हैं। इतना ही नहीं, बिग बॉस कृतिका से कहते हैं कि वह सभी घरवालों को कह दें कि इससे सतर्क रहें क्योंकि यह फैल सकता है। कृतिका शिवानी कुमारी को प्रोडक्ट्स देती हैं तो शिवानी उनसे कहती हैं कि वह यह बात किसी के साथ शेयर ना करें।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक कर चुके हैं 3 शादियां, पायल मलिक ने पहली बीवी और बच्चों के बारे में किया बड़ा खुलासा
कृतिका मलिक ने निकाला जूं
हालांकि कृतिका बिग बॉस की बात सुनते हुए बाकी के घरवालों को बता देती हैं कि शिवानी के बालों में जूं है। ऐसे में बाकी के घरवालों शिवानी कुमारी का मजाक उड़ाते हुए नजर आते हैं। वहीं लास्ट क्लिप में दिखाया गया है कि कृतिका मलिक शिवानी के जूं निकालने में उनकी मदद करती है।
इसे भी पढ़ें-Bigg Boss OTT 3: दो शादियों को प्रमोट करने के आरोपों पर पायल मलिक ने दी सफाई, कहा जो अरमान ने किया...
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit - instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों