herzindagi
bigg boss ott  Contestant Armaan Malik

Bigg Boss OTT 3: अरमान मलिक कर चुके हैं 3 शादियां, पायल मलिक ने पहली बीवी और बच्चों के बारे में किया बड़ा खुलासा

Bigg Boss OTT 3 में पायल मलिक का सफर खत्म हो चुका है। पायल ने बाहर आकर अरमान मलिक और उनकी शादी के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-07-02, 13:32 IST

Bigg Boss OTT 3 इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। शो में अरमान मलिक अपनी दोनों बीवियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ आए थे। अब पायल मलिक घर से बाहर हो गई हैं। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग, पायल के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं और कह रहे हैं कि पायल शो में रहने की हकदार थीं। पायल बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं और जाहिर सी बात है कि ज्यादातर इंटरव्यूज में उनसे बिग बॉस की जर्नी से ज्यादा सवाल उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर हो रहे हैं। पायल मलिक के एक बातचीत के दौरान, अरमान मलिक की पहली बीवी को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। जी हां, पायल मलिक, अरमान की पहली बीवी नहीं है। अरमान की पहले भी एक शादी हो चुकी थी। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

पायल मलिक ने अरमान की पहली बीवी के बारे में की बात

armaan malik famlily

पायल मलिक ने अरमान की पहली शादी के बारे में बात करते हुए कहा है, "मेरी शादी से पहले उनका डिवोर्स हो चुका था और वह एक चाइल्ड मैरिज थी, जो हरियाणा की तरफ हो जाती है। उनके डिवोर्स के बाद मेरी शादी हुई। उसे सब पैसे दिए जा चुके हैं और वह दूसरी शादी भी कर चुकी हैं। अभी वह हैप्पिली मैरिड हैं...शायद उनके बच्चे भी हो चुके हैं...तो वह खुश हैं अपनी लाइफ में।"

दो शादियों को सपोर्ट नहीं करती हैं पायल

 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Payal Malik (@payal_malik_53)

पायल, अरमान और कृतिका पर दो शादियों को सपोर्ट करने और समाज को गलत संदेश देने का आरोप लग रहा था। देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी इसे लेकर, अरमान पर जमकर भड़ास निकाली थी। हालांकि, अब इंटरव्यू के दौरान, पायल ने कहा है कि वे तीनों, इस तरह की चीजों को सपोर्ट नहीं करते हैं और अपने ब्लॉग्स में भी कहते हैं कि उनके बीच बेशक प्यार है। लेकिन, दूसरी शादी अरमान की गलती थी। उन दोनों ने इस जिंदगी को एडजस्ट कर लिया है। लेकिन, और किसी के लिए भी यह मुमकिन नहीं है। 

More For You

 

यह भी पढ़ें- अरमान और पायल से डबल हैं कृतिका मलिक के फॉलोअर्स, जानें कितनी है नेटवर्थ

 

Bigg Boss OTT Season 3 में आपका फेवरेट कंटेस्टेंट कौन है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह भी पढ़ें- Bigg Boss OTT 3: इन कंटेस्टेंट्स का विवादों से रह चुका है पुराना नाता 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।