स्कूटर से चांद पर जाने से लेकर एक्सीडेंटल शादी तक, भारतीय टीवी सीरियलों के सबसे अजीब सीन्स

भारतीय टीवी सीरियल्स दिन प्रति दिन लॉजिक से दूर होते जा रहे हैं और इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण आप इन वायरल क्लिप्स में देख सकते हैं। 

Funny tv serial actress going to moon

दुनिया चांद पर पहुंच गई है यह सच है, लेकिन दुनिया भर के एस्ट्रोनॉट्स को जहां इसके लिए रॉकेट की जरूरत होती है वहीं, इंडियन टीवी सीरियल की एक्ट्रेस स्कूटर पर चढ़कर वहां पहुंच जाती है। एक समय था जब हमारे टीवी सीरियल्स लॉजिक पर चला करते थे, लेकिन अब यह सिर्फ मैजिक बन गए हैं। शुरुआत में पैरलल सिनेमा का दौर था तब टीवी सीरियल्स में भी धीर-गंभीर हुआ करते थे। फिर आया सूरज बड़जात्या और 'हम साथ-साथ हैं' जैसी फिल्मों का दौर और टीवी सीरियल्स ने भी सास-बहु की कहानी को पकड़ लिया।

धीरे-धीरे 2000 के दशक में फिल्मों में यूथ रोमांस का दौर आया, तो 'संजीवनी' और 'दिल मिल गए' जैसे टीवी सीरियल भी वैसे ही हो गए। अब जब फिल्मों में सुपरहीरो और एक्शन का दौर चल रहा है, तो हमारे टीवी सीरियल्स अब मैजिक के पीछे भाग रहे हैं।

हाल ही में एक टीवी सीरियल 'इश्क़ की दास्तान नागमणि' में एक्ट्रेस स्कूटर से चांद पर चली गई। कुछ भी कहने से पहले वो सीन जरूर देख लीजिए।

अब इस सीन के बाद कुछ सवाल सामने आते हैं...

  • स्कूटर छत पर क्या कर रहा था?
  • लड़की को चांद पर जाने की इतनी अर्जेंसी क्या थी?
  • 15 मिनट पर चांद पर पहुंचने वाला स्कूटर कहां मिलेगा?
  • लड़की के पति और बेटी आखिर चांद पर टहलने गए ही क्यों थे?
  • खैर, यह तो था एक सीन, लेकिन क्या आपको पता है कि कितने अजीब सीन्स भारतीय टीवी सीरियल्स में चल रहे हैं?

गोरिल्ला को हो गया लड़की से प्यार

लड़की गोरिल्ला को देखकर बेहोश होती है और उसी की बाहों में गिर जाती हैं। बस फिर क्या था? गोरिल्ला को लड़की से प्यार हो जाता है। यह सीन है टीवी सीरियल 'थपकी प्यार की' का। इस सीन को देखकर सिर पकड़कर मत बैठिएगा। यह तो आजकल टीवी सीरियल्स में कॉमन हो गया है ना।

चाकू से भी तेज दांत

संगीता घोष इस सीन के लिए बहुत ही ज्यादा ट्रोल हुई थीं। इस सीन में संगीता का दुपट्टा टेबल फैन में फंस जाता है और पंखे के रोटेट होते ही संगीता के गले में फंदा बन जाता है। पंखा बंद करने की जगह हीरो अपने दांतों से संगीता के गले में फंसा दुपट्टा काट देता है। इस सीन को इतना ट्रोल किया गया था कि संगीता ने आखिर में सोशल मीडिया पोस्ट करके माफी मांगी थी। उनका यह दुपट्टा सीन कई दिनों तक ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा था।

sangeeta ghosh viral video

इच्छाधारी सांपों का Kiss

अब टीवी सीरियल 'नागिन' में कुछ भी हो सकता है। इच्छाधारी सांप, चील, नेवला, मोरनी, छिपकली, उल्लू यहां सभी तरह के जानवर आ चुके हैं। इतना ही नहीं, इस सीरियल में नागों का बहुत ही यूनिक किस भी दिखाया गया है। खुद ही देख लीजिए नाग लोक में क्या चल रहा है।

nagin tv serial funny scene

इसे जरूर पढ़ें- इन टीवी सीरियल्‍स के आए हैं सीक्‍वेल्‍स और प्रीक्‍वेल्‍स

एक्सीडेंटल पैकिंग

आपने एक्सीडेंटल पैकिंग के बारे में ना सुना हो। यह वो तरीका है जिसमें इंसान खुद ब खुद सूटकेस में पैक हो जाता है और उसको मारने की प्लानिंग की जाती है। ऐसा ही हुआ 'इश्क में मरजावां 2' के एक एपिसोड में। अब इश्क में मरजावां तो समझ आता है, लेकिन इश्क में पैक हो जाना बिल्कुल भी पल्ले नहीं पड़ रहा।

एक्सीडेंटल शादी

ये वाला लॉजिक तो एक्सीडेंटल पैकिंग से भी ज्यादा अनोखा है। सिंदूर अपने आप ही लड़की की मांग में गिर जाता है। ऐसे एक दू नहीं कई उदाहरण मौजूद हैं। खुद ही देख लीजिए..

यह क्लिप थी 'रिश्ता हम लिखेंगे' सीरियल की।

अभी तो एक और क्लिप बाकी है और यह है 'थपकी प्यार की' सीरियल की। पानी में फिसला हुआ पति कैसे अपनी पत्नी की मांग में सिंदूर लगा देता है।

ऐसे एक दो नहीं कई सीरियल हैं जिनमें लॉजिक को पीछे छोड़ दिया गया है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP