विक्रांत मैसी '12वीं फेल में काम करने के बाद से रातों-रात सुपरस्टार बन गए थे। उनकी इस फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ब्लैकआउट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बता दें कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर रिलीज डेट से पर्दा उठाया है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'ब्लैकआउट' (Film Blackout Release Date)
View this post on Instagram
फिल्म 'ब्लैक आउट' का प्रीमियर 07 जून, 2024 सिनेमा घरों की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। जियो स्टूडियो ने इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर पर्दा उठाया था। फिल्म का टीजर रिलीज करते हुए लिखा कि "उनकी लाइफ की प्रॉब्लम खत्म ही नहीं होती है। कुछ दिक्कतों को आप टीजर में देख सकते हैं।"
कॉमेडी और रोमांच से भरपूर है फिल्म
View this post on Instagram
विक्रांत मैसी ने फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है। वहीं फिल्म को लेकर कॉमेडी एक्टर सुनील ग्रोवर ने कहा कि फिल्म में तनाव और ड्रामा का बेहतरीन इस्तेमाल फैंस को पूरी तरह से बांध कर रखेगा। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, मौनी रॉय, सुनील ग्रोवर, करण सोनावणे और सौरभ घाडगे मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं। आपको बता दें कि फिल्म ब्लैक आउट का निर्देशन कमान देवांग शशिन भावसार ने किया है।
जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगे विक्रांत
कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'ब्लैक आउट' में विक्रांत मैसी एक स्टिंग ऑपरेशन जर्नलिस्ट लेनी डिसूजा की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में लेनी डिसूजा ब्लैकआउट के दौरान कार एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद वह सामने वाले हाल-चाल लेने के लिए जाते हैं। उस दौरान एक्टर देखता है कि गाड़ी में बैठे हुए व्यक्ति की मौत हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें विक्रांत मैसी की ये ब्लॉकबस्टर सीरीज और फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों