Chhaava OTT Release Platform: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे सांभाजी के बेटे की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में सांभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच का युद्ध भी दिखाया गया है। छावा में विक्की कौशल का एक्शन दर्शकों का खूब पसंद आ रहा है।
छावा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म की कमाई जबरदस्त हो रही है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद फैंस अब इसके ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हर कोई सिनेमाघरों में फिल्म देखना पसंद नहीं करता। बहुत से लोग घर पर अपने कंफर्ट के साथ ओटीटी पर लेटेस्ट मूवीज देखने का शौक रखते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आइए जानें, छावा किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है?
अक्षय खन्ना का छाया जादू
View this post on Instagram
फिल्म छावा को डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। विक्की और रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म में अक्षय खन्ना भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं। अक्षय खन्ना को विलेन के किरदार में देखकर ऑडियंस बेकाबू हो रही है। उनका ये नया अवतार देखकर फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो चुकी हैं। उनके इस नेगेटिव किरदार से फैंस बहुत इंप्रेस हैं।
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी छावा?
View this post on Instagram
छावा को लेकर सभी के मन में यह सवाल है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। बता दें कि छावा का स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स है। छावा11 अप्रैल कोस्ट्रीम होने वाली है।इसका मतलब है कि विक्की कौशल की फिल्म छावा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं।
ओटीटी पर कितने दिन में आती है फिल्म
कोई फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हो, उसे ओटीटी पर रिलीज होने में 45-60 दिनों का वक्त लगता है। नियम के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस से ओटीटी पर दस्तक देने में किसी भी फिल्म को 45 से 60 दिनों का वक्त लग सकता है।
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
View this post on Instagram
छावा ने 3 दिनों में ही 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है। पहले दिन छावा ने 33.1 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन 39.3 करोड़ का कलेक्शन हुआ। वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरे दिन 49.50 करोड़ की कमाई हुई है। ये फिल्म विक्की कौशल के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई है। ये एक्टर के करियर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म है।
यह भी देखें- क्या आपने अभी तक नहीं देखी विक्की कौशल की 'छावा'? ओटीटी से पहले इस वेबसाइट से फ्री में कर सकते है डाउनलोड
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों