हॉलीवुड की ये टॉप 6 हॉरर फिल्में देखकर थर-थर कापेंगे पैर, ओटीटी पर हो रही हैं स्ट्रीम

Top 6 Hollywood Horror Movies Dubbed In Hindi: क्या आपको भी हॉरर फिल्में देखने का शौक है, तो आपको हॉलीवुड की कुछ भूतिया फिल्में तो जरूर देखनी चाहिए। इन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं। आइए जानें, ओटीटी पर हॉलीवुड की सबसे डरावनी फिल्में कौन-सी हैं? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-31, 17:58 IST
Top 6 Hollywood Horror Movies Dubbed In Hindi

Hollywood Horror Hindi Dubbed OTT Movies: फिल्में देखने का मजा तभी है, जब उसमें कुछ अलग हो। किसी भी जॉनर की फिल्म हो, पर हॉरर मूवीज देखने का मजा ही कुछ अलग होता है। हर साल कितनी ही हॉरर फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन हॉलीवुड फिल्मों जैसा हॉरर बहुत ही कम देखने को मिलता है। हॉलीवुड की हॉरर फिल्मों को देखने के बाद दिल दहल जाता है। उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी होती है कि सबकुछ बहुत ही रियल लगता है।

अगर आप भी हॉरर फिल्में देखने के शौकीन हैं और अपने घर पर बैठकर ओटीटी पर ही डरावनी और रहस्यमयी फिल्में देखना चाहते हैं, तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम हो रही हॉलीवुड हॉरर मूवीज जरूर देखनी चाहिए। आइए जानें, ओटीटी पर हॉलीवुड की सबसे डरावनी 6 फिल्में कौन-सी हैं?

द कॉन्जुरिंग (The Conjuring)

द कॉन्जुरिंग को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। मेकर्स का कहना है कि इसे सच्ची घटनाओं से इंस्पायर होकर बनाया गया है। इस फिल्म को देखते ही आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म में पैरानॉर्मल इन्वेस्टिगेटर्स एड और लॉरेन वॉरेन एक परिवार को भूतिया शक्तियों से बचाने की कोशिश करता है। इसके हर सीन के साथ आपके दिमाग के पेंच हिल जाएंगे।

द इविल डेड (The Evil Dead)

यह हॉरर फिल्म खून-खराबे से भरी है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। फिल्म में 5 ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो जंगल में छुट्टियां बिताने जाते हैं। जंगल में उन्हें एक रहस्यमयी किताब मिलती है। गलती से दोस्तों का यह समूह आत्माओं को जगा देता है। इसके बाद, उन दोस्तों के साथ जो होता है, वह आपको हैरान कर देगा।

द रिंग (The Ring)

हॉरर और सस्पेंस से भरी फिल्म द रिंग आपको अंदर से हिलाकर रख देगी। इसके देखकर आप अपनी पलकें भी नहीं झपका पाएंगे। फिल्म में एक वीडियो टेप की कहानी दिखाई गई है। इस वीडियो टेप को देखने के बाद लोगों की मौत हो जाती है। इसे आपको प्राइम वीडियो पर जरूर देखना चाहिए।

हैलोवीन (Halloween)

इस फिल्म ने स्लैशर हॉरर की शुरुआत की। फिल्म में माइकल मायर्स की कहानी है, जो केवल 6 साल की उम्र में अपनी बहन को मार देता है। उसे पागलखाने में बंद कर दिया जाता है। इसके बाद, वह हैलोवीन की रात लोगों पर खतरनाक हमले करता है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

पोल्टरगाइस्ट (Poltergeist)

यह फिल्म एक ऐसे परिवार की है, जो अपनी बेटी को अलौकिक ताकतों से बचाने के लिए बहुत कुछ करता है। इस फैमिली ड्रामा हॉरर मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

द हिल्स हैव आइज (The Hills Have Eyes)

डिज्नी+ हॉटस्टार पर आप इस फिल्म को देख सकते हैं। यह एक परिवार की कहानी है, जो छुट्टियां मनाने रेगिस्तान में जाता है। उनकी गाड़ी वहीं खराब हो जाती है। इसके बाद, एक नरभक्षी उन पर हमला करता है। इसे देखने के बाद आप अपने बेड से भी नहीं उठ पाएंगे।

यह भी देखें- 'भूल-भुलैया 3' के अलावा इस साल रिलीज हुईं ये 6 हॉरर-थ्रिलर फिल्में, हर एक की कहानी सस्पेंस और रोमांच से भरपूर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:IMDb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP