साल 2024 में एक से बढ़कर एक हॉरर कॉमेडी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बवाल काटा है। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 से पहले स्त्री 2 और मुंज्या को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। लेकिन आज हम यहां बॉलीवुड फिल्मों के बारे में नहीं, बल्कि दुनियाभर में रिलीज हुई उन हॉरर और थ्रिलर मूवीज के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हें देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए।
अगर आपको भी सस्पेंस और रोमांच से भरपूर फिल्में देखने का शौक है, तो यहां ऐसी 6 फिल्मों के बारे में बताया जा रहा है जिन्होंने साल 2024 में दर्शकों को डराने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इन फिल्मों की लिस्ट में कई हॉलीवुड और कोरियाई मूवीज के नाम शामिल हैं।
साल 2024 में रिलीज हुईं ये 6 कमाल की हॉरर-थ्रिलर फिल्में
एबिगेल
यह एक अमेरिकन हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जो कभी डराती और कभी हंसाती है। फिल्म की कहानी एक 12 साल की डांसर के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसके पिता का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होता है। 12 साल की लड़की को 6 अपराधी किडनैप करते हैं और एक सुनसान हवेली में रखते हैं। लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि वह जिस हवेली में जा रहे हैं, वहां एक खून पीने वाला वैम्पायर रहता है। एबिगेल फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: कंजूरिंग से भी ज्यादा डरावनी हैं भारत की ये रीजनल हॉरर फिल्में, अधिकतर लोग नहीं जानते इनकी कहानी
एक्सहुमा
यह एक कोरियाई हॉरर मिस्ट्री मूवी है। इस फिल्म की कहानी एक अमीर परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका मुखिया कुछ पहेलियों को सुलझाने के लिए एक कब्र खोदने का जिम्मा दो तांत्रिकों को देता है। लेकिन इस दौरान उसके सामने ऐसी-ऐसी चीजें आती हैं, जिसके बाद वह हक्का-बक्का रह जाता है। हॉरर मूवी एक्सहुमा को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है।
द फर्स्ट ओमेन
यह एक अमेरिकी हॉरर और सुपरनैचुरल फिल्म है। द फर्स्ट ओमेन की कहानी एक ऐसी लड़की पर बेस्ड है, जो अपनी ही आस्था पर सवाल उठाने लगती है। इस फिल्म का एक-एक सीन रोंगटे खड़े कर देने वाला और सोचने पर मजबूर कर देता है। अगर आपको डरावनी फिल्में देखकर डर नहीं लगता है, तभी इस फिल्म को देखें। द फर्स्ट ओमेन फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
कुकू
यह एक हॉरर-मिस्ट्री फिल्म है। साल 2024 में रिलीज हुई कुकू फिल्म में एक 17 साल की बच्ची की कहानी दिखाई गई है, जो मजबूरी में अमेरिका छोड़कर अपने पिता के साथ जर्मन एलप्स में रहने के लिए जाती है। लेकिन उसकी कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब उसे अजीब आवाजें और डरावनी चीजें दिखाई देने लगती हैं। धीरे-धीरे उसे समझ आता है कि उसने कितनी बड़ी गलती कर दी है।
इसे भी पढ़ें: साल 2024 में रिलीज हुईं ये क्राइम थ्रिलर फिल्में और सीरीज, क्लाइमैक्स देखते ही हिल जाएगा दिमाग
लवली, डार्क एंड डीप
यह एक अमेरिकी हॉरर फिल्म है, जिसे टेरेसा सदरलैंड ने डायरेक्ट किया है। लवली, डार्क एंड डीप फिल्म की कहानी एक ऐसे रेंजर पर बेस्ड है, जो भयंकर जंगलों में अकेले ट्रेवल करती है और उस रहस्य का पता लगाने की कोशिश करती है, जो उसे बचपन से परेशान करती आ रही है। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई है। हॉरर-थ्रिलर फिल्म लवली, डार्क एंड डीप को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
लॉन्ग लेग्स
साल 2024 में रिलीज हुई अमेरिकी हॉरर-थ्रिलर फिल्म की कहानी एक एफबीआई एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। ली हॉर्कर नाम के एफबीआई एजेंट को एक सीरियल किलर का अनसुलझा केस मिलता है, जिसकी जांच के दौरान कई राज खुलते हैं। अनेक रहस्यों के बीच एजेंट को पता चलता है कि इस केस के साथ उसका भी पर्सनल कनेक्शन है। सस्पेंस और रोमांच के साथ हॉरर के तड़के वाली इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों