Sky Force के अलावा अक्षय कुमार इन फिल्मों में बन चुके हैं फौजी, जानें कहां देख सकते हैं एक्टर की ये Movies

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने विंग कमांडर का किरदार निभाया है। साथ ही उनके साथ मुख्य भूमिका में सारा अली खान, वीर पहारिया और निमृत कौर जैसे कलाकार नजर आएं है।
image

Akshay Kumar Movie: अपनी दमदार एक्टिंग और स्टंट से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को रिलीज हुई। इसमें उन्होंने विंग कमांडर कुमार ओम आहूजा का किरदार निभाया है। फिल्म में मुख्य किरदार में वीर पहारिया, सारा अली खान जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। बता दें, कि अक्षय कुमार ने इससे पहले भी कई पॉपुलर फिल्म में आर्मी फैन का कैरेक्टर प्ले किया है। अगर आप अक्षय कुमार के फैन या उनकी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक्टर की उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें वह आर्मी मैन की भूमिका में नजर आएं है।

'रुस्तम'

Akshay Kumar Movie

साल 2016 में आयी फिल्म 'रुस्तम' में अक्षय कुमार के साथ इलियाना डी'क्रूज़ मुख्य भूमिका में नजर आई थी। इस फिल्म की कहानी महाराष्ट्र के एक नेवी अधिकारी एम॰ नानावती पर आधारित है। अक्षय कुमार ने सन् 1950 के दशक के दौरान, नौसेना के हिस्सा रहे चुके रुस्तम पावरी और इलियाना डिक्रूज ने उनकी पत्नी सिंधिया पावरी का किरदार निभाया था। इस फिल्म को आप zee5 पर देख सकते हैं।

'केसरी'

Kesari Movie

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार ने हवलदार ईशर सिंह की भूमिका निभाई थी। इसमें एक्टर की एक्टिंग को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। फिल्म केसरी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। केसरी में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा, मीर सरवर, वंश भारद्वाज, जसप्रीत सिंह, विवेक सैनी और विक्रम कोचर जैसे कई कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी साल 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सैनिकों और 6, यूएसएसआर-10, यूएसएसआर अफरीदी और ओमजी पश्तून किले के बीच की लड़ाई पर बनाई गई है।

'एयरलिफ्ट'

Akshay Kumar Army Movies

22 जनवरी, 2016 में आयी फिल्म 'एयरलिफ्ट' में अक्षय कुमार और निम्रत कौर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटना इराक - कुवैत की लड़ाई पर आधारित है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी'

साल 2014 में आई 'हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाते हैं। इसमें सोनाक्षी सिन्हा , फ्रेडी दारूवाला , सुमीत राघवन और गोविंदा भी विशेष भूमिका में हैं। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Saif Ali Khan Films: इन फिल्मों से बॉलीवुड में छाए सैफ अली खान, जानें छोटे नवाब की Upcoming Movies से जुड़े अपडेट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- Instagram,imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP