herzindagi
image

Saif Ali Khan Films: इन फिल्मों से बॉलीवुड में छाए सैफ अली खान, जानें छोटे नवाब की Upcoming Movies से जुड़े अपडेट

Saif Ali Khan Films: मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने फिल्मी करियर की शुरुआत यश चोपड़ा के बैनर के तले बनी फिल्म 'परंपरा' से की थी। इसके बाद, उन्होंने'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘आरजू’, ‘कच्चे धागे’, ‘सलाम नमस्ते’, जैसी कई फिल्मों में शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है।
Editorial
Updated:- 2025-01-21, 15:22 IST

बॉलीवुड जगत के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान इस समय चाकू हमले के बाद से सुर्खियों में हैं। दरअसल, किसी अज्ञात शख्स ने आधी रात में एक्टर के घर घुसकर उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसको लेकर बॉलीवुड जगत में बड़ी हलचल मच गई है। पटौती खानदान के चिराग सैफ बॉलीवुड के उन शानदार सुपरस्टार में से एक हैं, जिन्होंने 90 के दशक से अपनी फिल्मों से फैंस का मनोरंजन किया है। अभिनेता ने अपने फिल्मी अभिनय से बॉलीवुड जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म परंपरा से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले सैफ अली खान ने कई दमदार फिल्में भी की हैं। इसी क्रम में आइए सैफ अली खान की दमदार और उनकी अपकमिंग फिल्मों के बारे में जान लेते हैं।

सैफ अली खान की सुपरहिट फिल्में

Saif Ali Khan upcoming films

मशहूर अभिनेता सैफ अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत यश चोपड़ा के बैनर के तले बनी फिल्म 'परंपरा' से की थी। हालांक, यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। फिर, सैफ को रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'ये दिल्लगी' और एक्शन फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' से अपनी पहचान मिली। इसके बाद, सैफ अली खान ने एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में की और अपने अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया। 

सैफ अली खान ने अपने 30 साल लंबे फिल्मी करियर में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘आरजू’, ‘कच्चे धागे’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘हम तुम’, ‘गो गोआ गॉन’, ‘कल हो न हो’, ‘परणीता’, ‘लव आज कल’, ‘ओमकारा’, ‘रेस’, ‘टशन’ और ‘तान्हाजी' जैसी कई फिल्मों में काम किया और अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।

इसे भी पढ़ें- सैफ अली खान से लेकर राकेश रोशन तक, इन बॉलीवुड सितारों पर हो चुका है हमला...एक की चली गई थी जान

सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

सैफ अली खान, इन दिनों सिनेमा जगत में वक्त बिता रहे हैं। एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'देवरा पार्ट 1' में निगेटिव रोल में देखा गया था। वहीं, इस दौरान सैफ अली खान जयदीप अहलावत के साथ फिल्म ज्वैल थीफ में नजर आने वाले हैं। फिलहाल, अभिनेता के जख्मी होने के बाद फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

More For You

इसे भी पढ़ें- बांद्रा वाले घर में सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।