Saif Ali Khan Net Worth: 800 करोड़ का राजसी पटौदी पैलेस...बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट..महंगी घड़ियों का शौक...ठाठ-बाठ से जिंदगी जीते हैं छोटे नवाब सैफ अली खान

Saif Ali Khan Property: सैफ अली खान पर कल एक अज्ञात व्यक्ति ने देर रात मुंबई में खार स्थित उनके घर में घुसकर हमला किया। इसके बाद, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। पटौदी परिवार के छोटे नवाब सैफ, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं।
image

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर कल देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावर चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे थे। इस हमले में सैफ को कई गहरी चोटे आईं और उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई और अब वह खतरे से बाहर हैं। इस घटना के बाद से पूरे बॉलीवुड में हलचल है और बांद्रा जैसे पॉश इलाके में सेलिब्रिटीज की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। सैफ अली खान के घर की सिक्योरिटी हमेशा चाक-चौंबद रहती है। ऐसे में घर के अंदर चोर कैसे घुसा, इसे लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर और पटौदी परिवार के छोटे नवाब सैफ अली खान, अरबों की संपत्ति के मालिक हैं। सैफ के पास पटौदी पैलेस के अलावा भी मुंबई और विदेश में कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं। उनकी नेटवर्थ भी करोड़ों में है। चलिए, आपको बताते हैं कि पटौदी के नवाब सैफ की नेटवर्थ कितनी है।

800 करोड़ के पटौदी पैलेस के मालिक हैं सैफ अली खान

GQ India के मुताबिक, सैफ अली खान की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं, करीना कपूर और सैफ की कम्बाइंड नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये है। उनके पटौदी पैलेस की कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। बांद्रा में उनका ऊंची इमारत सतगुरु शरण में है। यह अपार्टमेंट चार मंजिला है। 10,000 स्क्वायर फीट में फैले इस लज्गरी हाउस को काफी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। इसमें शानदार बेडरूम, बालकनी, म्यूजिक रूम, जिम और भी कई सुविधाएं हैं। इसी घर में सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं। इस घर की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है। इससे पहले वह करीना के साथ फॉर्च्यून हाइट्स में रहते थे। बाद में इसे उन्होंने किराए पर दे दिया। इस घर की कीमत लगभग 50 करोड़ रुपये है। सैफ और करीना अक्सर अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसके अलावा, सैफ और करीना के पास स्विटरजरलैंड में करोड़ो का घर भी है। वह लगभग 30 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं और फिल्म और ब्रांड एंडोस्मेंट से भी उनकी काफी कमाई होती है।

सैफ के पास कारों का है बेहतरीन कलेक्शन


सैफ अली खान के पास मर्सिडीज benz S क्लास 350d, लैंड रोवर डिफेंडर 110 और Audi Q7 जैसी बेहतरीन गाड़ियों का कलेक्शन है।

यह भी पढ़ें-बांद्रा वाले घर में सैफ अली खान पर हुआ चाकू से हमला, लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट

छोटे नवाब को है घड़ियों का शौक

सैफ को घड़ियों का काफी शौक है। इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। सैफ को पहली घड़ी उनके पिता और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी ने दी थी। सैफ ने बताया था कि उन्हें घड़ियों का इतना शौक है कि कई बार वह दिन में तीन बार भी घड़ी बदल लेते हैं। उन्हें विंटेज घड़ियां खरीदने का भी काफी शौक है। उनके वॉच कलेक्शन में कई महंगी ब्रांड की घड़ियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- सैफ अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें

आपको सैफ अली खान कितने पसंद हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/ Kareena Kapoor, Saif Ali Khan

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP