Shahrukh Khan on Netflix: शाहरुख खान फिल्मी दुनिया के बादशाह हैं लेकिन कल रात से उनका ओटीटी डेब्यू चर्चा में बना हुआ है। नेटफ्लिक्स ने कल एक बड़े इवेंट में कई नए शोज का ऐलान किया। बेशक, ये सभी शोज इंट्रेस्टिंग होंगे लेकिन सभी की नजरें तो किंग खान पर टिक गईं। शाहरुख के बड़े साहबजादे आर्यन खान, नेटफ्लिक्स की एक सीरीज से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। पिछले लंबे समय से यह सीरीज चर्चा में बनी हुई थी और इसका टेंटेटिव टाइटल 'द स्टारडम' बताया जा रहा था। लेकिन, अब इसका ऑफिशियल टाइटल और टीजर सामने आ चुका है। इस टीजर को देखते ही फैंस के एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ गया है और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुपरस्टार पापा और डायरेक्टर बेटे की केमिस्ट्री और नोक-झोंक वाकई कमाल लग रही है। चलिए, आप भी इस पर एक नजर डाल लीजिए।
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स ने कल एक दर्जन से ज्यादा शोज का ऐलान किया है। आर्यन खान भी इन्हीं में से एक सीरीज से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। सीरीज का नाम बैड्स ऑफ बॉलीवुड है। हालांकि, नेटफ्लिक्स की लैंग्वेज में यह नाम थोड़ा हटकर है। खैर छोड़िए, हम इसे हिन्दी में ही समझ लेते हैं। इस सीरीज का टीजर काफी दिलचस्प है। जहां डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठै आर्यन खान, किंग खान को अपने इशारों पर नचाने की कोशिश करते हैं और फिर शाहरुख भी उनके पूछ ही लेते हैं, 'बाप का राज है क्या...?' टीजर में पापा और बेटे की यह जोड़ी कमाल कर रही है और इसने फैंस के एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है। हालांकि, इस सीरीज में क्या कुछ होगा, इसे लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह शोबिज की दुनिया से जुड़ी कहानी होगी और कई बड़े सेलेब्स इस सीरीज का हिस्सा बनेंगे।
View this post on Instagram
अभी शाहरुख खान और आर्यन खान के इस शो की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। हालांकि, फैंस जल्द से जल्द इन्हें साथ देखना चाहते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ये जल्द ही रिलीज हो सकती है।
यह भी पढ़ें- जब शाहरुख खान के घर में छिपकर घुस गया था एक अनजान शख्स, कपड़े उतारकर कर दी थी ऐसी हरकत बादशाह भी रह गए थे हैरान
View this post on Instagram
नेटफ्लिक्स के इस इवेंट में शाहरुख का पूरा परिवार नजर आया। यहां किंग खान ने फैंस से अपने बच्चों को भी प्यार देने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, बहुत दिल से मैं कहूंगा कि मेरे बेटे जो डायरेक्शन में कदम रख रहे हैं, मेरी बेटी जो एक्टिंग में कदम रख रही हैं...50 प्रतिशत भी ये दुनिया उन्हें प्यार दे दे जितना मुझे दिया है...तो बहुत हो जाएगा।'
यह भी पढ़ें- क्या शाहरुख खान संग शादी के 33 सालों बाद गौरी खान ने कबूला इस्लाम? जानें वायरल तस्वीरों का सच
शाहरुख खान और आर्यन खान की एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी को देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Netflix, Pallav Paliwal
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।