herzindagi
classic  hindi movies on ott

राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक, इन सुपरस्टार्स की फिल्मों से OTT पर करें पुराने दौर की सैर

80 के दशक की क्लासिक बॉलीवुड फिल्मों की फैन हैं? तो राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक, इन सुपरस्टार्स की फिल्मों को OTT बिंज वॉच की लिस्ट में जरूर शामिल करें। 
Editorial
Updated:- 2024-10-01, 15:56 IST

ओटीटी ने एंटरटेनमेंट का मतलब पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। अब आप जब चाहें, अपनी सुविधा और मूड के अनुसार फिल्में और टीवी शोज देख सकती हैं। अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें 80 के दशक की बॉलीवुड क्लासिक फिल्में देखने का शौक है, तो ओटीटी आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। 

ओटीटी से पहले 80 के दशक की फिल्में देखने के लिए कई हफ्तों और महीनों तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन ओटीटी ने यह बहुत ही आसान कर दिया है। आज हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन तक, 80 दशक के सुपरस्टार्स की क्लासिक फिल्में आप कहां आसानी से देख सकती हैं। 

आराधना (1969)

राजेश खन्ना की फिल्म आराधना को उस दौर में खूब पसंद किया गया था। आराधना में राजेश खन्ना के साथ शर्मिला टैगोर लीड रोल में नजर आई थीं। राजेश खन्ना को रातों-रात सुपरस्टार बनाने वाली फिल्म आराधना को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। 

हाथी मेरे साथी (1971) 

OTT is best for old movies

राजेश खन्ना और तनुजा की फिल्म हाथी मेरे साथी को बड़ों के साथ बच्चों ने भी खूब पसंद किया था। एम ए थिरुमुगम के डायरेक्शन में बनी हाथी मेरे साथी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है। राजेश खन्ना की अन्य फिल्में भी ओटीटी पर देखी जा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें- रियल लाइफ पर बेस्ड ये फिल्में-सीरीज हो रहीं सितंबर महीने में रिलीज, एक की कहानी तो दहला देगी दिल

जाने भी दो यारों (1983)

पॉपुलर कॉमेडी फिल्म जाने भी दो यारों में नसीरुद्दीन शाह, रवि बासवानी, सतीश शाह और ओम पुरी ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म की मजेदार कॉमेडी खूब गुदगुदाती और हंसाती है। जाने भी दो यारों को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकती हैं। 

सिलसिला (1981)

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, शशि कपूर स्टारर फिल्म सिलसिला ने अपने समय में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है जो अपने दोस्त की मंगेतर से शादी करने के लिए अपने प्यार को छोड़ देता है। सिलसिला फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं। 

जंजीर (1973) 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन के करियर की हिट फिल्मों की लिस्ट में जंजीर भी शामिल है। जंजीर में अमिताभ बच्चन के साथ, जया बच्चन, प्राण, अजीत और ओम प्रकाश अहम रोल में नजर आए थे। इस फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

शोले (1975) 

ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन अहम किरदारों में नजर आई थीं। अमिताभ बच्चन की फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।  

इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर देखें साउथ की थ्रिलर क्राइम से भरपूर ये फिल्में

डॉन (1978)

सलीम-जावेद की लिखी फिल्म डॉन ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डॉन का किरदार निभाया था और आखिरी में पुलिस से भागते हुए उनकी मौत हो गई थी। डॉन फिल्म को यूट्यूब पर देखा जा सकता है। 

अधुता वरिसु (1983)

रजनीकांत ने अपने करियर में कई हिट और सुपरहिट फिल्में दी हैं। रजनीकांत ने फिल्म अधुता वरिसु में श्रीदेवी के साथ काम किया था। अगर आप रजनीकांत की फैन हैं तो उनकी इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकती हैं।

मिस्टर इंडिया (1987)

सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया में अनिल कपूर, श्रीदेवी, अमरीश पुरी, सतीश कौशिक, आफताब शिवदासानी और शरत सक्सेना ने अहम रोल निभाया था। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर देखा जा सकता है। 

सारांश (1984)

अनुपम खेर, रोहिणी, सोनी राजदान और आलोक नाथ स्टारर फिल्म भी लोगों को खूब पसंद आई थी। यह फिल्म 80 के दशक के समाज की परेशानियों को सामने लेकर आई थी। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। 

अर्थ (1982)

इस फिल्म की कहानी दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रिश्तों के भंवर में अपनी जिंदगी का मकसद ढूंढती हैं। इस फिल्म में शबाना आज़मी, स्मिता पाटिल, कुलभूषण खरबंदा ने अहम रोल निभाया था। इस फिल्म को एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।   

 

अंगूर (1982)

यह फिल्म जुड़वां बच्चों की कहानी है, जो कम उम्र में अलग हो जाते हैं। अंगूर फिल्म विलियम शेक्सपियर के पॉपुलर ड्रामा, ए कॉमेडी ऑफ एरर्स पर बेस्ड है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। 

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।