herzindagi
real life based web series on Netflix

रियल लाइफ पर बेस्ड ये फिल्में-सीरीज हो रहीं सितंबर महीने में रिलीज, एक की कहानी तो दहला देगी दिल

सितंबर में ऐसे तो कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक दे रही हैं। लेकिन हम यहां इस महीने में आ रहीं एक से बढ़कर एक रियल लाइफ पर आधारित फिल्मों-सीरीज के बारे में बता रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-09-13, 17:01 IST

फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक किसे नहीं होता है। यही वजह है कि ओटीटी पर हर हफ्ते नई-नई फिल्में और वेब सीरीज दस्तक देती हैं। सितंबर के महीने में भी कई फिल्में-सीरीज ओटीटी पर आई हैं, जिसमें कॉल मी बे, थलावन, एमली इन पेरिस सीजन 4, तनाव और अन्य कई शामिल हैं।  लेकिन यहां हम सितंबर में ओटीटी पर आने वालीं उन फिल्मों और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो रियल लाइफ पर बेस्ड हैं। 

रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्मों और सीरीज का चस्का ही कुछ ओर होता है। इसमें हमें पता होता है कि आखिर में क्या होने वाला है फिर भी ट्विस्ट एंड टर्न देखने में खूब मजा आता है। सितंबर में भी कई रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने जा रही हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

सितंबर में आने वाली रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्में और सीरीज

सेक्टर 36

विक्रांत मैसी स्टारर सेक्टर 36 एक इंडियन क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो एक सच्ची घटना पर आधारित है। यह 13 सितंबर 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म की कहानी नोएडा के सेक्टर 36 में हुई एक सच्ची घटना निठारी कांड के इर्द-गिर्द घूमती है। सेक्टर 36 फिल्म में विक्रांत मैसी ने उस सीरियल किलर का किरदार निभाया है जो कई बच्चों का अपहरण करके हत्या कर देता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

सेक्टर 36 में विक्रांत मैसी का किरदार बहुत ही निर्दयता और क्रूरता से भरा हुआ दिखाया गया है, जो बिना किसी पछतावे के बच्चों का किडनैप और मर्डर करता है। फिल्म में दिखाया गया है कि किलर का अतीत बहुत ही पीड़ा  और दुख से भरा हुआ है, जिसकी वजह से वह हत्यारा बना। 

इसे भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स पर ये 10 फिल्में-वेब सीरीज काट रही हैं गदर, एक शो पर जमकर मच चुका है बवाल

सेक्टर 36 फिल्म में विक्रांत मैसी के मालिक का किरदार अक्षय खुराना ने निभाया है, जो एक प्रभावशाली और अमीर व्यक्ति के रूप में नजर आ रहे हैं। अक्षय खुराना और विक्रांत मैसी, दोनों मिलकर ही घिनौने काम को अंजाम देते हैं। फिल्म में निठारी कांड की परतें खोलने वाले इंस्पेक्टर का किरदार दीपक डोबरियाल ने निभाया है। विक्रांत मैसी की फिल्म सेक्टर 36 आखिरी तक स्क्रीन से बांधकर रखने वाली है।  

मिस्टर बच्चन

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा स्टारर फिल्म मिस्टर बच्चन अगस्त महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मिस्टर बच्चन फिल्म भी एक रियल लाइफ इनकम टैक्स रेड पर बेस्ड स्टोरी है। इस फिल्म की कहानी बिजनेसमैन सरदार इंदर सिंह को ड्रामा के तड़के के साथ दिखाती है। फिल्म में ईमानदार टैक्स ऑफिसर का किरदार रवि तेजा ने निभाया है, जो एक पॉवरफुल पॉलिटिशियन के खिलाफ लड़ता है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by RAVI TEJA (@raviteja_2628)

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मिस्टर बच्चन फिल्म, अजय देवगन की फिल्म रेड का रीमेक है। मिस्टर बच्चन सिनेमाघरों के बाद 12 सितंबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें- ओटीटी पर जरूर देखें सस्पेंस से भरपूर साउथ की ये फिल्में, हिल जाएंगे दिमाग के तार

द मनी गेम

दिलचस्प कहानी वाली द मनी गेम 10 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी गई है। इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं जो एथलीट्स की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमते हैं। द मनी गेम, लुइसियाना स्टेट यूनिवर्सिटी के ऐसे एथलीट्स की कहानी पर बेस्ड हैं जो नए बदलावों, खेल और अन्य चीजों का फायदा उठाते हैं। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। 

 

बर्लिन

अपारशक्ति खुराना, राहुल बोस और इश्वाक सिंह स्टारर स्पाई-थ्रिलर फिल्म 12 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो गई है। हालांकि यह फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड नहीं है, लेकिन 90 के दशक में आपको ले जाती है। इस फिल्म की कहानी रूसी राष्ट्रपति की हत्या की साजिश के इर्द-गिर्द बुनी गई है। बर्लिन फिल्म में खूब सारे ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते हैं जो आपको स्क्रीन पर आखिरी  तक चिपके रहने पर मजबूर करते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: IMDB

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।