साल 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म में विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू और हर्षवर्धन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के कहानी, प्लॉटिंग और लीड रोल के एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म के सक्सेस के बाद मेकर्स ने इसके पार्ट2 को बनाने के निर्णय लिया था। फिल्म के पहले पार्ट में तापसी पन्नू को लीड रोल में लेते हुए कहानी को फरमाया गया है। फिल्म में तापसी अपने पति की हत्या को लेकर शक के घेरे में रहती है और इसी पर पूरा फिल्म फिल्माया गया है। ऐसे में अब फिल्म का पार्ट 2 रिलीज होने के लिए तैयार है, चलिए फिल्म और इसके रिलीज डेट जुड़ी इन जानकारी के बारे में जानते हैं।
ये रही हसीन दिलरुबा-2 की रिलीज डेट
फिर आई हसीन दिलरुबा के रिलीज की घोषणा फिल्म मेकर्स ने फरवरी में ही टीजर रिलीज के साथ कर दिया था। फिल्म के टीजर रिलीज होने बाद से लेकर अब तक दर्शक और फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दर्शक और फैंस के लंबे समय के इंतजार के बाद अब फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है। इस बार फिल्म में हर्षवर्धन राणे की जगह पर इस बार विक्की कौशल के भाई सनी कौशल नजर आने वाले हैं।
फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा नेटफ्लिक्स ने अपने खास अंदाज में किया है। नेटफ्लिक्स ने सबसे पहले खतरनाक हसीन दिलरुबा के साथ सभी के लुक पर पर्दा उठाया है। कैप्शन में नेटफ्लिक्स ने लिखा है कि 9 अगस्त की हसीन शाम दिलरुबा के नाम। इससे पता चलता है कि फिर आई हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: रियल हॉरर प्लेस पर हुई बॉलीवुड की इन पांच भूतिया फिल्मों की शूटिंग
फिल्म से जुड़ी खास बातें
रिलीज डेट के साथ मेकर्स ने एक छोटा सा एनिमेटेड टीजर भी रिलीज किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि तापसी पन्नू के हाथ में एक किताब रखी है, जिसमें लिखा है 9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून। साथ ही विक्रांत मैसी भी कैप लगाए हुए किताब पढ़ रहे हैं। तापसी पन्नूऔर विक्रांत मैसी अलावा सनी कौशल के लुक से भी पर्दा उठ गया है और इनकी किताब में लिखा है 9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क निगलेंगे। बता दें कि फिर आई हसीन दिलरुबा की कहानी, थ्रिलर और रोमांच से भरपूर होगी।
इसे भी पढ़ें: साउथ की इन फिल्मों को हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं आप, जबरदस्त कहानी के साथ एक्शन का मिलेगा तड़का
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों