पिछले कुछ सालों में साउथ की कई फिल्मों को देश-दुनिया में खूब पसंद किया गया है। हिन्दी समझने वाले लोग भी साउथ की हिंदी में डब की गई फिल्में देखने के लिए थियेटर पहुंच रहे हैं। लेकिन कई फिल्में हैं, जिन्हे अभी तक डब नहीं किया गया है। इसलिए, लोग उन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आप यू-ट्यूब पर अपने फेवरेट स्टार की फिल्म हिंदी में देखना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा
चक्रव्यूह (Chakravyuha - 2016)
फिल्म में आपको पुनीत राजकुमार, रचिता राम और अरुण विजय नजर आएंगे। यह फिल्म भी एक्शन थ्रिलर है, जो आपको भटकने नहीं देगी। आपको इसमें जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी किडनैपिंग से जुड़ी है। इसमें गांव से बच्चों का अपहरण होना शुरू हो जाता है, जिसके बाद एक पत्रकार इस मामले को सुलझाता है।
यह भी पढ़ें-इन बिग स्टार्स के साथ हो चुका है सनी देओल का पंगा
थुप्पारीवालन (Thupparivaalan 2017)
इस फिल्म में आपको ईशाल, प्रसन्ना, अनु इमैनुएल और एंड्रिया जेरेमिया नजर आएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो आपको आखिरी तक जोड़ कर रखेगी। कहानी इंटरेस्टिंग होने के साथ-साथ आपको पूरी फिल्म देखने के लिए भी मजबूर कर देगी।
इस फिल्म की कहानी विशाखापत्तनम के एक बच्चे से जुड़ी है, जो पालतू कुत्ते की मौत के पीछे के रहस्य को जानना चाहता था। लेकिन, इस रहस्य को जानने की कोशिश में फिल्म के मेन लीड को हत्यारे के बारे में पता चलता है, जिसने कई बड़े क्राइम को अंजाम दिया है। यह सबसे यूट्यूब पर सबसे अच्छी फिल्म में से एक है।
इसे भी पढ़ें- जब बेटे सनी को हिट करने के लिए सुपरस्टार धर्मेंद्र खुद बन गए फिल्म के प्रोड्यूसर
थेरी (2016)
इस फिल्म में आपको थलपति विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन नजर आएंगी। फिल्म में एक्शन और सस्पेंस का अच्छा कनेक्शन देखने को मिलता है। आप इसे हिंदी में यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस फिल्म में विजय कुमार पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। इस फिल्म में वह अपनी पत्नी की मौत के बाद अपनी बेटी की रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करता है। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों