Panchayat season 4 : एक बार फिर दर्शकों की बेहद पसंदीदा सीरीज पंचायत का नया सीजन सभी को गुदगुदाने आ रहा है। प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 का हाल में ट्रेलर आउट कर दिया है। इसके साथ ही नए सीजन की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। पंचायत के नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इस खबर के बाद फैंस नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक बार फिर फुलेरा गांव की पंचायत धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है।
पंचायत सीजन 4 टीजर में क्या दिखा?
View this post on Instagram
आपको बता दें इस बार फुलेरा गांव में आपको चुनाव की गर्मागर्मी देखने को मिलेगी। चुनावी दंगल में इस बार प्रधान और भूषण जी उतरेंगे। दोनों के बीच बड़ा घमासान देखने को मिलेगा। टीजर की शुरुआत में वॉइस ओवर के साथ इलेक्शन के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं। दोनों ओर की पार्टियां प्रचार करती नजर आ रही हैं। वहीं अब इस इस चुनावी रण में किसकी विजय होगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा। टीजर में कई दिग्गज कलाकार जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। पंचायत सीजन 4 का टीजर अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल पेज पर इसका टीजर आज 3 मई, 2025 को रिलीज किया गया है।
कब रिलीज होगा पंचायत सीजन 4?
टीजर रिलीज होने के साथ मेकर्स की ओर से इस सीरीज के नए डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें पंचायत सीजन 4 दर्शकों के लिए 2 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर दस्तक देने जा रहा है।
ये भी पढ़ें: चुनाव, सचिव जी की लवस्टोरी और सांसद की एंट्री, पंचायत सीजन- 4 में आएंगे ये जबरदस्त ट्विस्ट
पंचायत सीजन 3 में क्या हुआ ?

पंचायत सीजन 3 की कहानी में प्रधान जी और विधायक के बीच में जमकर टक्कर देखने को मिली थी। जहां एक तरफ विधायक ने अपना ईगो सेटिस्फाई करने के लिए फुलेरा वालों पर बंदूक तान देता है। लेकिन, फुलेरा वाले भी हिम्मत दिखाते हैं और विधायक का सामना करते हैं। लेकिन, जब प्रधान जी को गोली लग जाती है तो कहानी अलग ही ट्विस्ट ले लेती है। पंचायत 3 की कहानी भले ही शुरुआत में स्लो चलती है, लेकिन आखिरी एपिसोड तक आते-आते मिर्जापुर की कहानी में बदल जाती है। हालांकि, पंचायत सीरीज के सभी किरदार स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर कर देते हैं।
क्या रहा टीजर पर यूजर्स का रिएक्शन
पंचायत सीजन 4 का रिएक्शन आने के बाद यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा अब मचेगा फुलेरा का असली धमाल, दूसरे ने लिखा - अब ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है वहीं तीसरे ने लिखा - इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार था। टीजररिलीज होने के कुछ देर बाद ही हजारों व्यूज आ गए थे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:amazon prime video/imdb
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों