herzindagi
Amazon Prime Video

Panchayat 4 Teaser Out: इंतजार खत्म! इस बार फुलेरा में होगा बड़ा घमासान...चुनावी दंगल के साथ होगी भूषण और प्रधान जी की वापसी

Panchayat 4 Teaser Out: दर्शकों की पसंदीदा वेब सीरीज का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। पंचायत सीजन 4 का टीजर और रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। खबर सुनने के बाद फैंस अब रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-03, 21:29 IST

Panchayat season 4 : एक बार फिर दर्शकों की बेहद पसंदीदा सीरीज पंचायत का नया सीजन सभी को गुदगुदाने आ रहा है। प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 का हाल में ट्रेलर आउट  कर दिया है। इसके साथ ही नए सीजन की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। पंचायत के नए सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब इस खबर के बाद फैंस नए सीजन को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। एक बार फिर फुलेरा गांव की पंचायत धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार है।

पंचायत सीजन 4 टीजर में क्या दिखा?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

आपको बता दें इस बार फुलेरा गांव में आपको चुनाव की गर्मागर्मी देखने को मिलेगी। चुनावी दंगल में इस बार प्रधान और भूषण जी उतरेंगे। दोनों के बीच बड़ा घमासान देखने को मिलेगा। टीजर की शुरुआत में वॉइस ओवर के साथ इलेक्शन के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं। दोनों ओर की पार्टियां प्रचार करती नजर आ रही हैं। वहीं अब इस इस चुनावी रण में किसकी विजय होगी यह देखना काफी दिलचस्प होगा। टीजर में कई दिग्गज कलाकार जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, संविका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। पंचायत सीजन 4 का टीजर अमेजॉन प्राइम वीडियो के ऑफिशियल पेज पर इसका टीजर आज 3 मई, 2025 को रिलीज किया गया है।

कब रिलीज होगा पंचायत सीजन 4?

टीजर रिलीज होने के साथ मेकर्स की ओर से इस सीरीज के नए डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें पंचायत सीजन 4 दर्शकों के लिए 2 जुलाई को अमेजॉन प्राइम पर दस्तक देने जा रहा है।

ये भी पढ़ें: चुनाव, सचिव जी की लवस्टोरी और सांसद की एंट्री, पंचायत सीजन- 4 में आएंगे ये जबरदस्त ट्विस्ट

पंचायत सीजन 3 में क्या हुआ ?

 panchayt 4 imdb

पंचायत सीजन 3 की कहानी में प्रधान जी और विधायक के बीच में जमकर टक्कर देखने को मिली थी। जहां एक तरफ विधायक ने अपना ईगो सेटिस्फाई करने के लिए फुलेरा वालों पर बंदूक तान देता है। लेकिन, फुलेरा वाले भी हिम्मत दिखाते हैं और विधायक का सामना करते हैं। लेकिन, जब प्रधान जी को गोली लग जाती है तो कहानी अलग ही ट्विस्ट ले लेती है। पंचायत 3 की कहानी भले ही शुरुआत में स्लो चलती है, लेकिन आखिरी एपिसोड तक आते-आते मिर्जापुर की कहानी में बदल जाती है। हालांकि, पंचायत सीरीज के सभी किरदार स्क्रीन से चिपके रहने को मजबूर कर देते हैं।

क्या रहा टीजर पर यूजर्स का रिएक्शन

panchayt new season

पंचायत सीजन 4 का रिएक्शन आने के बाद यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा अब मचेगा फुलेरा का असली धमाल, दूसरे ने लिखा - अब ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है वहीं तीसरे ने लिखा - इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार था। टीजर रिलीज होने के कुछ देर बाद ही हजारों व्यूज आ गए थे।

ये भी पढ़ें: Panchayat Season 4 Release Date: सचिव जी के फुलैरा गांव में होगी गोपी बहू की एंट्री? जानें किस दिन से OTT पर देख पाएंगे पंचायत का नया सीजन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:amazon prime video/imdb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।