प्राइम वीडियो की वेब सीरीज Panchayat के सभी सीजन हिट रहे हैं और फैंस ने इसे भरपूर प्यार दिया है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों सीजन में फुलैरा गांव के मसले, सचिव जी का अंदाज, लोगों से जुड़ने वाली कहानी और प्रधान जी की एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आई है। इससे जुड़े मीम्स और इसके डायलॉग्स भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं। आज इसके पहले सीजन को 5 साल पूरे हो गए हैं और इसी मौके पर मेकर्स ने इसके चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। एक बार फिर से सचिव जी, फुलैरा गांव में दिख रहे हैं। लेकिन, ट्विस्ट यह है कि इस बार पंचायत में गोपी बहू यानी जिया मानेक भी नजर आ रही हैं। चलिए, आपको दिखाते हैं इसका दिलचस्प वीडियो।
Panchayat 4 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान
View this post on Instagram
'पंचायत 4' प्राइम वीडियो पर 2 जुलाई से स्ट्रीम होने जा रही है। इसके पिछले तीनों ही सीजन को कई अवॉर्ड्स और फैंस का भरपूर प्यार मिला है। फुलैरा गांव के लोगों का प्यार और उनका दिलचस्प सफर फैंस को हमेशा ही पसंद आता है। इस सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे स्टार्स हैं। इस बार जो टीजर सामने आया है, उसमें गोपी बहू यानी जिया मानेक भी दिखाई दे रही हैं। ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या पंचायत में अब गोपी बहू की एंट्री हो गई है। अगर ऐसा होता है, तो यह काफी एक्साइटिंग हो सकता है।
फैंस के दिलों को छूती है पंचायत की कहानी
पिछले काफी वक्त से ऐसी वेब सीरीज जरूर हिट होती हैं, जिनकी कहानी आम जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। 'गुल्लक' और 'पंचायत' इसका उदाहरण है। इन दोनों वेब सीरीज के जितने भी सीरीज अब तक आए हैं, सभी हिट हुए हैं। पंचायत के तीनों सीजन, हंसी-ठहाकों और एंटरटेंमेट से भरपूर थे। ऐसे में अब देखना होगा कि चौथा सीजन फैंस के लिए लाफ्टर और एंटरटेंमेंट का कैसा डोज ला पाता है।
यह भी पढ़ें- कौन हैं जैस्मीन वालिया, जिनका जुड़ रहा क्रिकेटर हार्दिक पांड्या संग नाम?
आपको केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर कैसा लगा, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Prime Video, Amazon Movies
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों