बिग बॉस एक ऐसा एंटरटेनमेंट शो जिसका इंतजार सभी बड़ी उत्सुकता से करते हैं। यह शो अपने 17वें सीजन के साथ एक बार फिर हाजिर हो चुका है। बिग बॉस 17 का टीजर कुछ दिनों पहले ही निकल चुका है। अब कल यानी 15 तारीख को इसका फर्स्ट शो दिखाया जाएगा।
इस साल का बिग बॉस बाकी सीजन की तरह ही अलग और दमदार होगा। इस बार का कॉन्सेप्ट भी काफी दिलचस्प है। फर्स्ट को देखने से पहले, चलिए आपको बिग बॉस 17 की इंसाइड पिक्चर्स भी दिखाएं। इस बार नए और वाइब्रेंट थीम के साथ घर को डिजाइन किया गया है। वहीं, घर में कुछ नए कमरों को भी जोड़ा गया है।
हरजिंदगी की टीम ने भी बिग बॉस के घर में अपने कदम रखे और उसके एक-एक कोने को अपने कमरे में कैद किया। हमने जो देखा और जो महसूस किया वो आपको इस आर्टिकल के जरिए बता रहे हैं। आइए आप भी जानें कि इस बार बिग बॉस 17 के घर में क्य-क्या नया होने वाला है।
इस बार बिग बॉस दिल दिमाग और दम का खेल है। बिग बॉस में इस बार घर वाले अपने दिल, दिमाग और दम का जोर दिखाएंगे। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि घरवाले इनमें से क्या चुनते हैं। इस बार घर में आपको यूरोपीयन वाइब्स देखने को मिलेंगी। इसके हर कमरे को दिल, दिमाग और दम की थीम पर ही सजाया गया है। जिम से लेकर स्वीमिंग पूल तक, हर एरिया आपको बेहतरीन लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में इस बार होंगे नए ट्विस्ट, फोन इस्तेमाल कर सकेंगे कंटेस्टेंट्स
इस घर का लिविंग एरिया वो जगह है, जहां पर बैठकर सब वीकेंड के वार पर सलमान खान से तारीफें और खरी-खोटी सुनते हैं। लिविंग एरिया पर बैठे-बैठे लोग आपस में भिड़ते हैं और बिग बॉस के फरमानों को सुनते हैं।
घर का लिविंग एरिया एकदम यूरोपीयन वाइब्स देता है। शानदार और फ्लोरल डेकोर काफी वाइबिंग है और यह देखना दिलचस्प होगा कि घरवालों यहां बैठकर कौन-सी जुगत लड़ाएंगे।
इंट्रीकेट वॉल कार्विंग्स देखकर आपको भी मजा आ जाएगा। यहां के दरवाजों में एक अहम चीज जो देखी गई वो थी चेस के गेम की अद्भुत सेटिंग। आप जैसे ही घर के अंदर घुसते हैं, पंखों के साथ एक बड़ा घोड़ा आपका स्वागत करता है। इतना ही नहीं, दरवाजों को भी चेस फिगर्स से सजाया गया है जो एक यूनिक बैकड्रॉप देता है। अंदर का डेकोर भी स्टोन थीम और डिजाइन से सजाया गया और यह एक रिच लुक देता है।
दिल, दिमाग और दम जैसी थीम वैसे ही बेडरूम भी तैयार किए गए हैं। इतना ही नहीं, तीनों को अलग-अलग रंग भी दिए गए हैं। दिल की थीम वाला बेडरूम सुंदर फ्लोरल और इंट्रीकेट डिजाइन्स से बनाया गया है। इसमें रहने वाले घरवालों को अपनी कोई पंसदीदा चीज न्यौछावर करनी होगी, तभी वह इसमें आलीशान तरीके से रह सकते हैं।
दम का कमरा बिल्कुल इसके नाम की तरह दमदार है, जिसमें 4 डबल बेड शामिल किए गए। इस कमरे को लाल, सूदिंग और सुंदर रंग से सजाया गया है। माना जा रहा है कि दमदार एक्टिविटीज के बाद घरवालों को इसका एक्सेस होगा।
घरवालों को अपना दिमाग लड़ाकर इस कमरे का एक्सेस मिलेगा। इसके डेकोर को काफी ज्यादा रोचक और अद्भुत बनाया गया है। इस कमरे में जानवर, इंसानों और अजब-गजब चित्रों को उकेरा गया है।
इसे भी पढ़ें: हर्ष बेनिवाल से लेकर अंकिता लोखंडे तक, बिग बॉस 17 में नजर आएंगे ये सेलेब्स
बिग बॉस हर सीजन में कुछ नया लेकर आता है। इस सीजन में दो नए एरिया भी शामिल किए गए हैं। अर्काइव और थेरेपी रूम्स शामिल किए गए हैं। थेरेपी रूम्स में घरवाले बिग बॉस से थेरेपी ले सकते हैं। ऐसा भी कहा गया है कि कपल्स यहां अपनी शिकायते सुलझा सकते हैं। वहीं अर्काइव रूम एक बड़ा स्टडी रूम के समान बनाया गया है। इस एरिया में चेस फिगर्स को प्रोमिनेंट मोटिफ दिखाया गया है।
इस बार न सिर्फ घर का डेकोर और कॉन्सेप्ट ही अलग नहीं है, बल्कि एंटरटेनमेंट और चुनौतियां भी अलग और मजेदार होंगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस 17 के घर में और क्या नया होने वाला है। कौन अपने दिल की सुनेगा, कौन दिमाग की... और शायद कोई ऐसा भी हो जो दम का जोर दिखाए।
हम बिग बॉस की सभी अपडेट्स आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Imag credit: HZ
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।