Upcoming OTT Releases In June 2025: फिल्म और ओटीटी के दीवानों के लिए जून का महीना बहुत ही मजेदार साबित होने वाला है। अगर इस गर्मी में आप थिएटर में जाकर फिल्में नहीं देखना चाहते हैं, तो आप ओटीटी पर ही घर बैठे ब्लॉकबस्टर फिल्में देख सकते हैं। जून में इस बार कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। मूवी लवर्स को हमेशा कुछ नया देखने की ताक रहती है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जो मूवीज के शौकीन हैं, तो आपको जून के महीने में रिलीज होने वाली टॉप 4 फिल्में जरूर देखनी चाहिए। आइए जानें, जून में किस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कौन-सी फिल्म रिलीज होने वाली है?
यह भी देखें-इस वीकेंड हंस-हंस कर हो जाएंगी लोटपोट! देखें 90 के दशक की ये 3 सुपरहिट कॉमेडी फिल्में
क्राइम-थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए जून का पहला हफ्ता शानदार साबित होगा। अभिषेक बनर्जी और हरीश खन्ना की क्राइम-थ्रिलर स्टोलेन इसी महीने ओटीटी पर दस्तक देगी। इस फिल्म को वेनिस फिल्म फेस्टिवल, बीजिंग इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जापान के स्किप सिटी इंटरनेशनल डी-सिनेमा फेस्टिवल में कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। स्टोलेन 4 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट भी इसी महीने ओटीटी पर आएगी। इसने सिनेमाघरों में खूब वाहवाही बटोरी। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की। अब इसे फैंस ओटीटी पर देखने के लिए बेताब हैं। सनी देओल की फिल्म जाट 6 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
केसरी 2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर चल रही है। इस फिल्म की कहानी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन से लेकर अन्नया पांडे तक की एक्टिंग की खूब तारीफे हुईं। 150 करोड़ के बजट में बनी केसरी 2 अब ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 ओटीटी पर 13 जून को JioHotstar पर स्ट्रीम होगी।
तेजस प्रभा विजय देओस्कर ने ग्राउंड जीरो का डायरेक्शन किया है। इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म अब OTT पर रिलीज के लिए तैयार है। ग्राउंड जीरो 27 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।