herzindagi
New OTT Release List 19 To 25 May 2025

OTT Release This Week (19 May To 25 May 2025): इस शुक्रवार ओटीटी पर मचेगी इन टॉप 5 फिल्मों और सीरीज की धूम, एंटरटेनमेंट होगा फुलऑन

New OTT Release List (19 To 25 May 2025): क्या आप भी इस पूरे हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस हफ्ते कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं। आइए जानें, 19 मई से 25 मई 2025 तक कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 09:30 IST

OTT Release This Week (19 To 25 May 2025): ओटीटी के दीवानों के लिए 19 से 25 मई तक ये पूरा हफ्ता बहुत ही मजेदार रहने वाला है। इस हफ्ते खौफ और सस्पेंस से भरपूर कई सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस वीक हॉरर थ्रिलर हंट से लेकर ट्रुथ ऑर ट्रबल जैसी शानदार फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, और मनोरमा मैक्स जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इस पूरे हफ्ते दर्शकों की लाइन लगने वाली है।

अगर आप भी एक ओटीटी लवर हैं और हर सोमवार को पूरे वीक की ओटीटी रिलीज लिस्ट का इंतजार करते हैं, तो अब आपका सब्र खत्म हुआ। इस वीक कई शानदार फिल्में और सीरीज आपको हंसाने, डराने और गुदगुदानें के लिए तैयार हैं। आइए देखें, इस हफ्ते कौन-सी फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी? 19 मई से 25 मई 2025 तक की ओटीटी रिलीज लिस्ट...

यह भी देखें- OTT Release This Week (12 to 18 May 2025): इस हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज, 'भूल चूक माफ' से लेकर 'है जुनून' तक ये धमाकेदार सीरीज व मूवीज हो रही हैं रिलीज

इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज लिस्ट (OTT Release This Week)

Movie/Web Series

Streaming Platform

Release Date

फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन

नेटफ्लिक्स 23 मई 2025
हंट मनोरमामैक्स 23 मई 2025
अभिलाषम

सिंपली साउथ

23 मई 2025
ट्रुथ ऑर ट्रबल नेटफ्लिक्स  19 मई 2025
फॉरगेट यू नॉट नेटफ्लिक्स  23 मई 2025

फियर स्ट्रीट: प्रॉम क्वीन (Fear Street: Prom Queen)

यह फिल्म फियर स्ट्रीट सीरीज का ही एक हिस्सा है। इसे देखने के बाद आपका दिन बन जाएगा। यह सीरीज आर.एल. स्टाइन की बुक्स पर बेस्ड है। इस सीरीज की पूरी कहानी 1988 में शेडिसाइड हाई स्कूल की प्रॉम नाइट के आसपास ही घूमती है। कहानी में रहस्यमयी हत्या और सुपरनैचुरल ट्विस्ट्स आपके दिमाग के हर हिस्से को हिला देंगे। 

हंट (Hunt)

मलयालम हॉरर थ्रिलर हंट को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म में भवना एक फॉरेंसिक पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर, डॉ. कीर्ति  की भूमिका निभा रही हैं। कहानी में एक्ट्रेस एक लापता एनेस्थीसिया स्टूडेंट की हड्डियों का रहस्य सुलझाती नजर आएंगी। 

अभिलाषम (Abhilasham)

अगर आप साउथ मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो ये हफ्ता आपके लिए खास है। मलयालम रोमांटिक ड्रामा अभिलाषम अभिलाष की कहानी दिखाती है, जो अपने प्यार की फिलिंग्स को छुपाकर रखता है। तभी उसकी जिंदगी में एक अजीब मोड़ आता है और सब बदल जाता है। 

ट्रुथ ऑर ट्रबल (Truth or Trouble)

हर्ष बेनिवाल की रियलिटी सीरीज ट्रुथ ऑर ट्रबल भी इसी हफ्ते से दस्तक देने वाली है। यू-ट्यूबर हर्ष बेनीवाल इस सीरीज को होस्ट करेंगे। सीरीज में फैमिली और कपल्स का लाई डिटेक्टर टेस्ट होगा। शो का कॉन्सेप्ट काफी मजेदार है। 

फॉरगेट यू नॉट (Forget You Not)

यह सीरीज स्टैंड-अप कॉमेडियन चेंग ले-ले की लाइफ पर बेस्ड है। वह एक स्टोर कर्मचारी के तौर पर काम करती है। वह पैसों की तंगी, रिश्तों और करियर के बीच खुद को संभालने की कोशिश करती है। यह सीरीज स्ट्रगल और हिम्मत को दिखाती है। 

यह भी देखें- इस वीकेंड हंस-हंस कर हो जाएंगी लोटपोट! देखें 90 के दशक की ये 3 सुपरहिट कॉमेडी फिल्में

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।