'जपनाम शुरू कर लो, बाबा निराला आ रहे हैं जल्द ही...' आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का टीजर हुआ रिलीज, फिर बाबा अवतार में लौट रहे हैं बॉबी देओल

Ashram 3 Part 2 Teaser Out: आश्रम वेब सीरीज ने बॉबी देओल के करियर में जान डाल दी थी। इसके लगभग सभी सीजन ऑडियन्स को पसंद आए हैं। अब इसके तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का अनाउंसमेंट हो गया है और बॉबी देओल, एक बार फिर बाबा निराला बनकर, नए शिकार को निशाना बनाता दिख रहे हैं। हालांकि, इस बार बाबा निराला भी खुद धोखे और बदले के जाल में फंसे दिखेंगे।
image

Ashram 3 Part 2 Teaser Released:बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम को फैंस ने काफी पंसद किया था। इस सीरीज में बॉबी देओल, बाबा निराला के किरदार में नजर आए थे। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया था और अब सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज हो चुका है। बाबा निराला के रूप में एक बार फिर से बॉबी देओल शानदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं। किस तरह एक बार फिर निराला बाबा, अपने भक्तों और खासकर महिला अनुयायियों को झूठे जाल में फंसा रहे हैं और उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं, टीजर में इसी की झलक दिखाई है। हालांकि, इस टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार बाबा ने जिन युवतियों के साथ धोखा किया है, वे भी बाबा को बदले के जाल में फंसाती दिखेंगी। कुछ मिलाकर टीजर दिलचस्प है। चलिए, आपको बताते हैं टीजर में क्या कुछ खास है।

आश्रम 3 के दूसरे पार्ट का टीजर हुआ रिलीज

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का टीजर आउट हो चुका है। टीजर, ट्विस्ट और रोमांच से भरा हुआ है। बॉबी का बाबा निराला अवतार, हर बार की तरह एकदम ऑन पॉइंट है। टीजर की शुरुआत में बाबा अपने भक्तों को गुरू के प्रति समर्पित होने के लिए कहते हैं और उन्हें बताते हैं कि सच्चा गुरु कैसा होता है और सच्चे भक्त कैसे होते हैं। इसके बाद बाबा का असली रूप नजर आता है और वह आश्रम में उनके साथ भोपा के साथ कुछ बातचीत करते दिखते हैं। इधर, बाबा के आश्रम में उनसे बदला लेने औरे बेनकाब करने की प्लानिंग भी जारी है।

आश्रम के पिछले सीजन रहे हैं सुपरहिट

प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के सभी पार्ट हिट रहे हैं। इसके पिछले सभी सीजन को 2.6 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। पिछले कुछ सीजन में दिखाया गया है कि किस तरह बाबा, अपने अनुयायियों को अपने जाल में उलझाते हैं और उनका फायदा उठाते हैं और खासकर, महिला अनुयायियों के साथ दुराचार करते हैं। पिछले सीजन में पम्मी ने बाबा पर दुराचार का आरोप लगाया था लेकिन बाबा ने पूरा खेल ही पलट दिया था। अब पम्मी, बाबा से बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है और नया सीजन, ट्विस्ट, टर्न्स और हाई वोल्टेज ड्रामे से भरपूर है।यह भी पढ़ें- Birthday Special: जब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था बॉबी देओल को काम, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें

आप बॉबी देओल को फिर से बाबा निराला के अवतार में देखने के लिए कितने एक्साइडेट हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/MX Player

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP