Ashram 3 Part 2 Teaser Released:बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम को फैंस ने काफी पंसद किया था। इस सीरीज में बॉबी देओल, बाबा निराला के किरदार में नजर आए थे। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में आया था और अब सीजन 3 के दूसरे पार्ट का टीजर रिलीज हो चुका है। बाबा निराला के रूप में एक बार फिर से बॉबी देओल शानदार एक्टिंग करते दिख रहे हैं। किस तरह एक बार फिर निराला बाबा, अपने भक्तों और खासकर महिला अनुयायियों को झूठे जाल में फंसा रहे हैं और उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं, टीजर में इसी की झलक दिखाई है। हालांकि, इस टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि इस बार बाबा ने जिन युवतियों के साथ धोखा किया है, वे भी बाबा को बदले के जाल में फंसाती दिखेंगी। कुछ मिलाकर टीजर दिलचस्प है। चलिए, आपको बताते हैं टीजर में क्या कुछ खास है।
View this post on Instagram
बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का टीजर आउट हो चुका है। टीजर, ट्विस्ट और रोमांच से भरा हुआ है। बॉबी का बाबा निराला अवतार, हर बार की तरह एकदम ऑन पॉइंट है। टीजर की शुरुआत में बाबा अपने भक्तों को गुरू के प्रति समर्पित होने के लिए कहते हैं और उन्हें बताते हैं कि सच्चा गुरु कैसा होता है और सच्चे भक्त कैसे होते हैं। इसके बाद बाबा का असली रूप नजर आता है और वह आश्रम में उनके साथ भोपा के साथ कुछ बातचीत करते दिखते हैं। इधर, बाबा के आश्रम में उनसे बदला लेने औरे बेनकाब करने की प्लानिंग भी जारी है।
यह भी पढ़ें- बॉबी देओल के इस फैसले ने कर दिया था उनका करियर बर्बाद
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज के सभी पार्ट हिट रहे हैं। इसके पिछले सभी सीजन को 2.6 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। पिछले कुछ सीजन में दिखाया गया है कि किस तरह बाबा, अपने अनुयायियों को अपने जाल में उलझाते हैं और उनका फायदा उठाते हैं और खासकर, महिला अनुयायियों के साथ दुराचार करते हैं। पिछले सीजन में पम्मी ने बाबा पर दुराचार का आरोप लगाया था लेकिन बाबा ने पूरा खेल ही पलट दिया था। अब पम्मी, बाबा से बदला लेने के लिए पूरी तरह तैयार है और नया सीजन, ट्विस्ट, टर्न्स और हाई वोल्टेज ड्रामे से भरपूर है।
यह भी पढ़ें- Birthday Special: जब इंडस्ट्री में नहीं मिल रहा था बॉबी देओल को काम, जानिए एक्टर की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
आप बॉबी देओल को फिर से बाबा निराला के अवतार में देखने के लिए कितने एक्साइडेट हैं, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Instagram/MX Player
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।