inspirational movies of Bollywood:जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्में और वेब सीरीज को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। अधिकतर बार लोग इन स्टोरी को देखकर काफी मोटिवेट होते हैं और अपनी लाइफ जर्नी को शुरू से शुरू करते हैं। खास तौर पर जब बात हिंदी भाषी फिल्मों की बात आती है, तो लोग बड़े ही शौक से इन्हें देखना पसंद करते हैं। आज हम आपको ओटीटी पर मौजूद कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सच्ची लाइफ जर्नी को बताने के साथ-जिंदगी का असली मतलब भी सिखाती हैं। अगर आप को ऐसी फिल्में देखना पसंद है, तो इन फिल्मों को जरूर देखें। चलिए जानते हैं नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन फिल्मों के बारे में।
मेजर (Major)
शशि किरण टिक्का के निर्देशन में बनी फिल्म मेजर में अदिवि शेष मुख्य किरदार के रूप में काम किया था। यह फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी 26/11 मुंबई हमले के खौफनाक दृश्य को दिखाया गया है। यह फिल्म शहीद हुए 52 एनएसजी के जवान मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जिंदगी पर बेस्ड है।
इसे भी पढ़ें- फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में 'प्रेम' बनने के पीछे थी सलमान खान की यह मजबूरी, माधुरी दीक्षित से भी कम मिली थी फीस
शबाश मिथु (Shabash Mithu)
इस फिल्म में तापसी पन्नू और विजय राज ने मेन लीड में काम किया था। यह फिल्म 15 जुलाई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म इंडियन वुमेन क्रिकेटर मिताली राज की लाइफ पर आधारित है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकती हैं।
फिल्म-83 (Film-83)
यह फिल्म कबीर खान के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म में एक्टर रणवीर सिंह ने क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका को निभाया है। यह फिल्म क्रिकेट विश्वकप जीतने पर आधारित है।भाग मिल्खा भाग (Bhaag Milkha Bhaag)
साल 2013 में रिलीज हुई फरहान अख्तर की फिल्म भाग मिल्खा भाग भारतीय दिवंगत मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में उनकी लाइफ जर्नी के बारे में दिखाया गया है। (वैलेंटाइन के मौके पर देखें ये टर्किश ड्रामा)
चक दे इंडिया (Chak De! India 2007)
चक दे इंडिया फिल्म साल 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी मीर रंजन नेगी की लाइफ जर्नी पर आधारित है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Bollywood Rewind: 'हम आपके हैं कौन' के बाद सलमान संग माधुरी को ऑफर हुई थी एक सुपरहिट फिल्म, इस वजह से कर दिया था मना
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां पर क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों