वैलेंटाइन के मौके पर पार्टनर के साथ देखें ये रोमांटिक टर्किश ड्रामा

वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक सीरीज देखने से अच्छा कुछ हो ही नहीं सकता है। तो ये हैं कुछ रोमांटिक टर्किश ड्रामा जिसे आपको पार्टनर के साथ जरूर देखना चाहिए।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-01-31, 18:07 IST
romantic movies to watch with your special one on Valentines Day

Romantic Turkish Series: प्यार का मौसम यानी कि वैलेंटाइन डे आने वाला है। यह वो पल होता है जब आप अपने पार्टनर के साथ खूब एंजॉय कर सकते हैं। वैलेंटाइन वीक को मनाने के लिए यूं तो कई ऑप्शन है लेकिन अगर आप कुछ अलग अंदाज में प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो आपको रोमांस से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहिए। आज हम आपको उन रोमांटिक टर्किश ड्रामा के बारे में बता रहे हैं जिसे देखने के बाद आपके पार्टनर का दिल गदगद हो जाएगा।

कारा सेवदा (Endless Love)

कारा सेवदा एक बेहतरीन टर्किश ड्रामा है जिसे एंडलेस लव के नाम से जाना जाता है। यह ड्रामा प्यार की एक अनोखी कहानी बयान करता है। शो में निहान और केमल की कहानी है जो अलग अलग सामाजिक पृष्ठभूमि से आते हैं और एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। शो की एक्ट्रेस निहान काफी रिच होती हैं लेकिन अपनी जिंदगी में हमेशा से एक कमी महसूस करती हैं। वहीं केमल एक साधारण परिवार से आता है और खनन का काम संभालता है। दोनों के स्टेटस में अंतर के बावजूद दोनों बहुत ही गहराई से प्यार में पड़ जाते हैं। दोनों की प्रेमकहानी काफी चुनौतियों से गुजरती है लेकिन दोनों कभी भी एक दूसरे से बेइंतेहा प्यार करना नहीं छोड़ते हैं। यह ड्रामा आपके और आपके पार्टनर के बीच गहराई वाला प्यार काम कर सकता है।

प्यार लफ्जों में कहां

प्यार लफ्जों में कहां एक बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा है। इस शो में हयात और मुराद की कहानी है। हयात के माता पिता काफी सख्त होते हैं। हयात अपने घर वालों से दूर नौकरी करने के लिए आती है और उसे अपने बॉस से प्यार हो जाता है। हालांकि हयात किसी दूसरी लड़की की डिग्री पर काम करती है जिसका पता मुराद को लग जाता है। कहानी में काफी ट्विस्ट एंड टर्न आता है और एक हैप्पी एंडिंग होती है। यह शो नशे की तरह है जिसके एक दो एपिसोड देखने के बाद आप इसे देखे बिना नहीं रह सकते हैं। इस शो को देखने के बाद आपका प्यार और भी गहरा हो जाएगा।

इसे भी पढ़े:जानिए करीना कपूर के जीवन से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

लव इज इन द एयर (Love Is In The Air)

लव इज इन द एयर एक जबरदस्त रोमांटिक औऱ कॉमेडी ड्रामा है। इसमें एदा और सेरकान की कहानी है। एदा के माता पिता की डेथ हो जाती है जो पढ़ाई के साथ-साथ जॉब भी करती है। वहीं सेरकान एक बिजनेसमैन होता है और अपने काम में काफी ज्यादा उलझा हुआ होता है। किसी तरह से एदा की सेरकान के लाइफ में एंट्री होती है। एदा एक प्यारी सी खुशमिजाज लड़की होती है जो जिंदगी जीने में यकीन करती है। एदा और सेरकान एक दूसरे से काफी अलग होते हैं फिर भी दोनों को प्यार हो जाता है। क्या सेरकान और एदा कभी एक दूसरे को बता पाएंगे की वो एक दूसरे से दीवानगी की हद तक प्यार करते हैं।

इसे भी पढ़े:Maharani 3 OTT Release: जानिए ओटीटी पर कब रिलीज होगी हुमा कुरैशी की फिल्म 'महारानी 3', नोट कर लें तारीख

Image Credit- Social Media

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP