Mysteries Web Series: वीकेंड या प्लान्ड छुट्टियां इस मौके पर अमूमन लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। लेकिन कुछ लोग घर पर रहकर आराम करना, वॉक पर जाना, बच्चों के साथ मजे करना और मूवी देखना पसंद करते हैं। अब ऐसे में वह कुछ ऐसी वेब सीरीज या फिल्में ढूंढते हैं, जो उनके दिन को तूफानी बना दें। अगर आप भी इस वीकेंड कुछ ऐसी सीरीज देखने का प्लान कर रही हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको 5 ऐसी सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके सिर के पुर्जे-पुर्जे को खोल देगा।
साल 2020 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'मर्जी' आपके दिमाग के पुर्जे को हिला कर रख सकती हैं। यह सीरीज कहानी जैक और हैरी विलियम्स की उपन्यास लायर पर बेस्ड है। इस सीरीज में राजीव खंडेलवाल और अहाना कुमरा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। अनिल सीनियर के निर्देशन में बनी इस सीरीज के छह-एपिसोड है, जिसे आप वूट पर देख सकती हैं। इस वेब सीरीज की कहानी कहानी शिमला के इलाकों में सेट की गई है , जहां समीरा चौहान (आहना कुमरा), एक खुशमिजाज स्कूल टीचर है, जो अपने मंगेतर नितिन (राजीव सिद्धार्थ) से हुए ब्रेकअप के बाद अपने लव लाइफ को एक और मौका देना चाहती है। आगे की कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि उसके सपने को दुनिया कैसे एक बुरे सपने में बदलती है।
इसे भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल के कमरे की कहानी दहला देगी दिल...Khauf ही नहीं, ये 5 हॉरर-थ्रिलर सीरीज देख रात को अकेला सोना लगेगा मुश्किल!
सात्विक मोहंती के निर्देशन में बनी 'डार्क 7 व्हाइट' साल 2020 में रिलीज हुई थी। लेखिका श्वेता बृजपुरिया के उपन्यास 'डार्क व्हाइट' पर यह वेब सीरीज आधारित है। डार्क 7 व्हाइट में सुमीत व्यास , मोनिका चौधरी , तान्या कालरा, रचित बहल, कुंज आनंद, जतिन सरना, निधि सिंह, शेखर चौधरी और संजय बत्रा मुख्य भूमिका में नजर आए हैं । इस सीरीज को आप ZEE5 पर देख सकती हैं। इस सीरीद की कहानी युडी ( सुमीत व्यास ) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राजस्थान का होने वाला सीएम है। सबसे उम्र में सीएम बनने का सपना टूट जाता है, जब दिनदहाड़े उसकी हत्या कर दी जाती है और इसके करीबी दोस्त इस जुर्म के संदिग्ध बन जाते हैं।
साल 2024 में रिलीज हुई नीना गुप्ता की '1000 बेबीज' आपके दिल को दहला सकती है। क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस सीरीज में मुख्य भूमिका में नीना गुप्ता, रहमान, और संजू शिवराम हैं। इस सीरीज की कहानी में बूढ़ी नर्स के इर्द-गिर्द दिखाई गई है, जिसमें वह नवजात शिशुओं के बदलने की कहानी को बताती है। इस सीरीज की कहानी आपके दिमाग के नस को हिला सकती हैं। हो सकता है कि आप सीरीज बीच में बंद कर दें।
अगर आप स्पेनिश थ्रिलर देखने का शौक रखती हैं, तो द गार्डनर जरूर देखें। मिगुएल सैज कैरल की 'द गार्डनर' में अल्वारो रिको , कैटालिना सोपेलाना और सेसिलिया सुआरेज़ शामिल हैं । इस सीरीज की कहानी ला चाइना जुराडो और उसके विकलांग बेटा एल्मर अपनी बागवानी कंपनी का इस्तेमाल अपनी कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के इर्द- गिर्द दिखाई गई है।
2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'अनदेखी' को आप सोनी लिव पर देख सकती हैं। क्राइम थ्रिलर जोनर पर बेस्ड इस सीरीज की कहानी एक ऐसे परिवार के जीवन पर बेस्ड है, जो अपराध के जाल में बुरी तरह फंस गया है। अनदेखी में मुख्य भूमिका में हर्ष छाया, सूर्य शर्मा, दिव्यांशु भट्टाचार्य और वरुण बोदला हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-Instagram, IMDB
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।