herzindagi
OTT Release in April

Upcoming OTT Release in April 2024: अमर सिंह चमकीला से लेकर अदृश्यम तक, अप्रैल में ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं ये खास फिल्में और सीरीज

अप्रैल का महीना ओटीटी रिलीज के लिए काफी धमाकेदार रहने वाला है। एक्शन, कॉमेडी, फैमिली ड्राम और थ्रिलर समेत कई जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज इस महीने ओटीटी पर आने वाली हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-04-02, 17:44 IST

अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने जहां कई धमाकेदार फिल्में थियेटर्स में रिलीज होने वाली हैं। वहीं, कई धमाकेदार वेब सीरीज और मूवीज ओटीटी पर भी दस्तक देने वाली हैं। जी हां, अप्रैल का महीना ओटीटी रिलीज के लिए शानदार रहने वाला है। अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में और वेब सीरीज इस महीने अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही चुनिंदा फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको मिस नहीं करना चाहिए।

अमर सिंह चमकीला (Amar Singh Chamkila)

दिलजीत दोसांझ-परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म अमर सिंह चमकीला भी इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। यह फिल्म पंजाब के फेमस आर्टिस्ट अमर सिंह चमकीला के बारे में है। उनके स्ट्रगल से पंजाब के ओरिजनल रॉकस्टार बनने का सफर और फिर उनकी हत्या, फिल्म में सब कुछ दिखाया गया है। इसमें दिलजीत नो-टर्बन लुक में नजर आएंगे।

अदृश्यम (Adrishyam: The Invisible Heroes)

अद्रिश्यम: द इनविजिबल हीरोज, वेब सीरीज 11 अप्रैल 2024 को सोनी लिव पर रिलीज होने वाली है। इस सीरीज में दिव्यांका त्रिपाठी और ऐजाज खान लीड रोल में नजर आएंगे। कैसे एक सुपरहीरोज का ग्रुप, आम आदमी बनकर देश की रक्षा कर रहा है, इस सीरीज में यही दिखाया गया है।

फर्रे (Farrey)

 

यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पिछले साल थियेटर्स में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर आ रही है। इस फिल्म से सलमान खान की भांजी अलिजेह अग्निहोत्री ने एक्टिंग डेब्यू किया था।

साइलेंस 2 (Silence 2)

अप्रैल में जी5 पर एक और धमाकेदार फिल्म आने वाली है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी नजर आएंगी। यह 2021 में आई 'साइलेंस: कैन यू हियर इट?' का सीक्वल है और इसे आप 10 अप्रैल से देख पाएंगे।

ये मेरी फैमिली ( Yeh Meri Family)

अगर आपको थ्रिलर और सस्पेंस पसंद नहीं है और 90 के दशक की कहानियां आपको पसंद आती हैं, तो यह सीरीज आपके लिए है। इसके पिछले पार्ट को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह एक फैमिली वेब सीरीज है। इसमें राजेश कुमार, जूही परमार, अंगद राज और वीणा मेहता अहम रोल में हैं। अवस्थी परिवार की यह कहानी 4 अप्रैल से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो रही है।

यह भी पढ़ें-  Mirzapur और Panchayat से लेकर Citadel तक, जल्द ही ओटीटी पर आने वाले हैं ये धमाकेदार शोज

 

आपको इसमें से किस वेब सीरीज या फिल्म का इंतजार है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Video Credit:Instagram/ Amazon Prime, Netflix, Zee5

यह भी पढ़ें- Bollywood Movies Releases In April 2024: अप्रैल में रिलीज होगी ये जबरदस्त फिल्में, देखें लिस्ट

 

 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।