Netflix पर बेस्ट रोमांटिक मूवी की लिस्ट में आती हैं ये फिल्में, पार्टनर के साथ वीकेंड पर देख सकते हैं आप

नेटफ्लिक्स पर आप अपनी मर्जी से फिल्मों का चयन कर सकते हैं। अगर आपको कोई फिल्म बोरिंग लग रही है, तो आप बदल कर दूसरी भी देख सकते हैं, लेकिन थियेटर में आपके पास ऐसा ऑप्शन नहीं होता। आप 400-500 रुपये लगाते हैं, इसलिए आप पूरी मूवी देखकर ही हॉल से बाहर आते हैं।
3 best romantic movies on netflix

नेटफ्लिक्स पर कई बेहतरीन फिल्मों ने 2024 में दर्शकों का ध्यान खींचा हैं। इसमें अलग-अलग जॉनर वाली फिल्में शामिल हैं, जो दर्शकों को दिलचस्प अनुभव देती हैं। अब लोगों को थियेटर से ज्यादा ऑनलाइन फिल्में देखना ज्यादा पसंद आने लगा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह की फिल्में और वेब सीरीज आपको एक ही जगह देखने को मिल जाएगी। इसलिए, कपल्स पार्टनर के साथ घर में ही बैठकर फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो आपको हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में देखने को मिल जाएगी।

मिस्टर एंड मिसेज माहि

3 best romantic movies on netflix1

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की यह फिल्म कपल्स को देखने के लिए अच्छी है। एक रिश्ते को कैसे आप अपने करियर के साथ-साथ चला सकते हैं, इससे आपको समझने का मौका मिलेगा। यह फिल्म क्रिकेट के रोमांच और रिश्तों की भावनाओं को एक साथ जोड़ती है। यह फिल्म, सपनों को पूरा करने और जीवन के संघर्षों को दूर करने के बारे में अच्छी सीख देती है। इस फिल्म में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने लायक है।

कबीर सिंह

कबीर सिंह

पार्टनर के साथ शादी नहीं होने का डर हर किसी को सताता है, लेकिन फिर भी अपने पार्टनर का साथ नहीं छोड़ना कैसे कपल को मजबूत बनाता है, यह फिल्म आपको बताएगी। फिल्म में कबीर का अपने प्यार के प्रति जुनून यह सिखाता है कि सच्चा प्यार हर परिस्थिति में मजबूत रहता है। इससे भी ज्यादा आप प्रीती का कबीर से अलग होकर भी किसी से शादी न करना और अकेले जीवन बिताना भी आपको सिखाएगा कि प्यार कभी अलग नहीं हो सकता। यहनेटफ्लिक्स पर सबसे अच्छी मूवी की लिस्ट में शामिल है।

ये भी पढ़ें: वीकेंड पर पार्टनर के साथ देखना चाहते हैं रोमांटिक मूवी, यू ट्यूब पर फ्री में देखें ये 3 फिल्में

बद्रीनाथ की दुल्हनिया

बद्रीनाथ की दुल्हनिया

यह एक रोमांटिक-कॉमेडी बॉलीवुड फिल्म है, जो 2017 में रिलीज हुई थी। फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। वरुण और आलिया की केमिस्ट्री फिल्म को खास बनाती है। फिल्म देखकर आपका पार्टनर आपके सपनों की कद्र करेगा। उसे भी अहसास होगा कि शादी ही सब कुछ नहीं होता। कभी किसी को प्यार के लिए इच्छाओं और सपनों के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। फिल्म में परिवार के महत्व और प्यार के रिश्ते को मजेदार तरीके से दिखाया गया है, जो आपके रिश्ते को भी मजबूत बनाएगा।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- imdb

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP